/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/PUNJAB NIHANG NE KATEY HATH-cdabd874.jpg)
.Punjab News : ..और जब निहंग ने खौफनाक तलवार से काटे दोनों हाथ! जानिए — फिर क्या हुआ? यंग भारत न्यूज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में सोमवार (16 जून 2025) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नशे के विवाद में एक निहंग ने युवक जतिन वालिया उर्फ ड्रैगन के दोनों हाथ तलवार से काट दिए। युवक को गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जबकि आरोपी निहंग करमबीर सिंह उर्फ लवली फरार है। इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और समाज में बढ़ते नशे के चलन व हिंसक प्रवृत्तियों पर गंभीर चिंतन की जरूरत पर जोर दिया है।
पंजाब की शांतिपूर्ण धरती पर खून-खराबा और सनसनीखेज अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मंडी गोबिंदगढ़ का है, जहां सोमवार को एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक निहंग ने कथित तौर पर नशे के आरोप में एक युवक के दोनों हाथ तलवार से काट दिए। यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज में गहराती अशांति और बढ़ती हिंसा का प्रतीक है।
क्या हुआ उस भयावह सोमवार को?
सोमवार, 16 जून 2025 को मंडी गोबिंदगढ़ के मास्टर कॉलोनी में रहने वाले जतिन वालिया उर्फ ड्रैगन, जो नगर परिषद में कर्मचारी हैं, पर करमबीर सिंह उर्फ लवली निहंग ने जानलेवा हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला नशे को लेकर हुए विवाद के बाद किया गया। हमला इतना बर्बर था कि निहंग ने तलवार से जतिन के दोनों हाथ काट डाले। घायल जतिन को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
कौन है ये करमबीर सिंह उर्फ लवली निहंग?
आरोपी करमबीर सिंह उर्फ लवली निहंग भी मास्टर कॉलोनी का ही रहने वाला है। घटना के बाद से वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मंडी गोबिंदगढ़ के एसएचओ मनप्रीत सिंह ने बताया कि करमबीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि हमले से पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। हालांकि, झगड़े का मुख्य कारण और पूरी घटना की परतें पुलिस की गहन जांच के बाद ही खुल पाएंगी।
नशा और हिंसा का बढ़ता जाल
यह घटना केवल एक आपराधिक वारदात नहीं है, बल्कि पंजाब में गहराते नशे के संकट और उसके कारण बढ़ती हिंसा की एक भयावह बानगी है। नशे का सेवन, उस पर होने वाले झगड़े और फिर ऐसे खौफनाक हमले, यह सब समाज के ताने-बाने को लगातार कमजोर कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम एक ऐसे समाज की ओर बढ़ रहे हैं, जहां छोटे-मोटे विवाद भी बर्बर हिंसा का रूप ले रहे हैं?
कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
इस तरह की वारदातें कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान लगाती हैं। एक सरेआम हमले में किसी के हाथ काट देना, वह भी तलवार जैसे धारदार हथियार से, यह दर्शाता है कि अपराधियों में कानून का खौफ कितना कम हो गया है। पुलिस को न केवल आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ना होगा, बल्कि ऐसे तत्वों पर नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे जो समाज में भय और हिंसा फैला रहे हैं।
क्या आप इस घटना से विचलित हैं? आपकी क्या राय है कि समाज में बढ़ती हिंसा और नशे को कैसे रोका जाए? कमेंट कर अपनी राय साझा करें।
punjab | Crime | Police |