/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/Zig17HiRw3a7lXkMbDOf.jpg)
Photograph: (google)
ऐतिहासिक गुरुद्वारे को जोड़ने वाली सड़क थी खस्ताहाल
छप्पर चिड़ी खुर्द से छप्पर चिड़ी कलां तक लंबे समय से खराब पड़ी सड़क का आखिरकार जीर्णोद्धार शुरू हो गया है। ये सड़क मुगलों के खिलाफ बाबा बंदा सिंह बहादुर की लड़ाई की याद में बने ऐतिहासिक गुरुद्वारे को जोड़ती है।
गांव के लोगों की पहल की बदौलत शनिवार को सड़क का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ। उनकी कोशिशों की वजह से भगवंत मान सरकार ने रविवार को खरड़ की ओर से सड़क पर आधिकारिक तौर पर काम शुरू कर दिया। सरकार की विलंबित लेकिन निर्णायक कार्यवाही का स्वागत करते हुए लोगों ने कहा कि आखिरकार नींद तो टूटी। ऐसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल तक जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए 3.77 करोड़ रुपये आवंटित करना एक सराहनीय कदम है। लोगों का कहना है कि "देर आए दुरुस्त आए।"
सरकार ने नहीं सुनी तो लोगों ने खुद शुरू करा दिया निर्माण
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने ये काम तब शुरू कराया जब समुदाय ने खुद ही छपार चिरी कलां की तरफ से सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। मामला धार्मिक महत्व का था। सरकार तक जब लोगों की मुहिम की बात पहुंची तो सीएम भगवंत मान तुरंत हरकत में आ गए।
शिरमणि अकाली दल के नेता परविंदर सिंह सोहना ने कहा कि कल संगत ने हमारे समर्थन से काम शुरू किया। उसके बाद ही सरकार ने इस पर ध्यान दिया। उन्होंने अब लोगों की मांग को मानकर जिम्मेदारी खुद उठा ली है। सोहाना ने कहा कि हर साल मई में फतेह दिवस मनाया जाता है और इस साल 12 मई को फतेहगढ़ साहिब के रास्ते पर इसी स्थान से नगर कीर्तन शुरू होने वाला है।
सोहना का कहना है कि इन कार्यक्रमों के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए हमने स्थानीय पंचायतों और संगत के सहयोग से कल खुद ही सड़क का काम शुरू कर दिया। सरकार से पहले भी कई बार अपील की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अकाली नेता ने मोहाली की लिंक रोड्स की खराब स्थिति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोहाली क्षेत्र में सभी संपर्क सड़कों की हालत दयनीय है। सरकार को अब बुनियादी ढांचे के विकास पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके।
punjab, government, bhagwant mann