Advertisment

Pakistan के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं तो करतारपुर साहिब क्यों नहीं जा सकते श्रद्धालु : CM मान

भगवंत मान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने और करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर सवाल उठाकर नई बहस छेड़ दी है। धार्मिक भावना बनाम कूटनीति के बीच फंसे इस मुद्दे ने राजनीतिक और कूटनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Punjab : CM भगवंत मान ने उठाए सवाल! Pakistan से क्रिकेट तो करतारपुर क्यों नहीं? | यंग भारत न्यूज

Pakistan के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं तो करतारपुर साहिब क्यों नहीं जा सकते श्रद्धालु : CM मान | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के एक बयान ने नई बहस छेड़ दी है। उनका कहना है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल सकती है, तो सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने की अनुमति क्यों नहीं मिलनी चाहिए? सीएम मान का यह बयान ऐसे समय आया है जब करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है। 

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का यह बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया, जब उनसे पाकिस्तान के साथ संबंधों और करतारपुर कॉरिडोर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब खेल के नाम पर दोनों देशों के बीच सहयोग हो सकता है, तो धार्मिक भावनाओं का सम्मान क्यों नहीं किया जा सकता? 

सीएम मान ने इस बात पर जोर दिया कि करतारपुर कॉरिडोर लाखों सिख श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है और इसे राजनीति से परे रखा जाना चाहिए। 

धार्मिक भावनाएं बनाम कूटनीति, CM मान ने क्यों उठाया यह मुद्दा 

Advertisment

सीएम मान ने कहा कि "अगर आप एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की इजाज़त दे सकते हैं, तो पंजाबियों की पाकिस्तान स्थित अपने धार्मिक स्थलों के प्रति श्रद्धा को नज़रअंदाज़ क्यों किया जाए? या तो आप पाकिस्तान के साथ हर तरह के गठबंधन की इजाज़त दें या फिर किसी भी तरह की इजाज़त न दें। आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध नहीं रख सकते, क्योंकि आईसीसी का मुखिया "बड़े साहब के लाडले" हैं, लेकिन सिखों से कह दीजिए कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों के कारण वे पाकिस्तान नहीं जा सकते" 

सीएम मान के बयान का सीधा निशाना भारतीय विदेश मंत्रालय और केंद्र सरकार की नीतियों पर था। वह लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि करतारपुर कॉरिडोर को साल भर खोला जाए और श्रद्धालुओं के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाया जाए। उनका मानना है कि यह केवल एक रास्ता नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का सवाल है। 

सीएम भगवंत मान का बयान इस बात पर जोर देता है कि कूटनीतिक संबंधों में धार्मिक भावनाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

Advertisment

Bhagwant Mann Controversy | Kartarpur Sahib Debate | India Pakistan Diplomacy | cricket politics 

Bhagwant Mann Controversy Kartarpur Sahib Debate India Pakistan Diplomacy cricket politics
Advertisment
Advertisment