/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/dausa-road-accident-2025-08-13-09-13-48.jpg)
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान से दर्दनाक खबर सामने आई है। दौसा (Dausa) में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओंं की जान चली गई। इनमें सात बच्चे भी शामिल हैं। खाटूश्यामजी मंदिर (Khatushyamji Mandir) के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बापी के पास खड़े ट्रेलर ट्रक से टकराने के कारण यह हादसा हुआ। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत होने से मृतकों की संख्या 11 हो गई है।
एसपी बोले- घायलों को जयपुर रेफर किया गया है
हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे और उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने जानकारी दी कि 7-8 गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में यह संख्या 11 हो गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
तीन दिन पहले भीषण हादसे में पांच मौतें हुई थीं
यह भीषण सड़क दुर्घटना उस हादसे के तीन दिन बाद हुई है जिसमें दौसा में ही कार-ट्रेलर टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे में ट्रेलर अचानक टूटकर कार से टकरा गया था, जिससे कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाकी कुछ लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
accident | Accident news | rajasthan