/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/rajasthan-school-accident-2025-07-25-10-46-33.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार को मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है। टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को लाया गया था।
घायलों जिला अस्पताल में किया रेफर
इस हादसे में 11 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि सभी घायलों का इलाज सरकार के खर्चे पर किया जाएगा। हादसे की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।"
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 25, 2025
जर्जर हो चुका था स्कूल भवन
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग काफी पुरानी थी और बारिश के दौरान पहले भी पानी टपकने की शिकायतें की जा चुकी थीं। कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली। यह हादसा सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। प्रदेश में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं।