Advertisment

राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) की परीक्षा आज से शुरु, केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन 17 और 18 जून को अजमेर और जयपुर के 77 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है। इसमें 21,440 अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।

author-image
Suraj Kumar
RPSC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अजमेर,आईएएनएस। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का शुभारंभ आज से हो गया है। यह दो दिवसीय परीक्षा 17 और 18 जून को अजमेर और जयपुर के कुल 77 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। अजमेर में 29 और जयपुर में 48 केंद्र स्थापित किए गए हैं। 

Advertisment

दो पारियों में होगी परीक्षा 

परीक्षा दो पारियों में हो रही है। प्रथम पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक है। इस परीक्षा में कुल 21,440 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। प्रारंभ में 733 पदों के लिए शुरू भर्ती होनी थी जिसे बढ़ाकर 1,096 कर दिया गया, जिसमें 428 राज्य सेवा और 668 अधीनस्थ सेवा के पद शामिल हैं। आरपीएससी ने 17 फरवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। यह परीक्षा प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।

कड़ी निगरानी में होगी परीक्षा 

Advertisment

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रवेश से पहले सघन तलाशी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नकल और अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए आयोग ने विशेष निगरानी दल तैनात किए हैं। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी से परीक्षा केंद्रों पर शांति और पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।

सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर लगी लाइन 

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आरपीएससी और राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। अभ्यर्थियों को समय पर केंद्र पहुंचने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसका असर यह रहा कि सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें देखी गई। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए महीनों तक कठिन परिश्रम किया है और इसे अपने भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं।

Advertisment

आरपीएससी ने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, स्वच्छता और बैठने की व्यवस्था उपलब्ध हो। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। 

Advertisment
Advertisment