Advertisment

सांसद Ziaur Rahman Barq और विधायक के बेटे शोएब इकबाल आज न्यायिक आयोग के सामने होंगे पेश, होगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के मामले में आज समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और एसपी विधायक इकबाल मलिक के बेटे शोएब इकबाल को न्यायिक आयोग ने पूछताछ के लिए लखनऊ तलब किया है।

author-image
Ranjana Sharma
एडिट
 Ziaur Rahman Barq
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
संभल,वाईबीएन नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के मामले में आज समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क और एसपी विधायक इकबाल मलिक के बेटे शोएब इकबाल को न्यायिक आयोग ने पूछताछ के लिए लखनऊ तलब किया है। आयोग की ओर से दोनों को नोटिस जारी करते हुए साफ कहा गया था कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से आयोग के सामने पेश होकर हिंसा से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे। इस पूछताछ की प्रक्रिया सुबह करीब 11 बजे शुरू हो सकती है।

क्या है मामला?

संभल में हाल ही में हुई जामा मस्जिद के बाहर हिंसा के मामले में इन दोनों नेताओं के नाम सामने आए हैं। खास तौर पर सांसद जियाउर रहमान बर्क पर आरोप है कि वे या उनके समर्थक इस हिंसा में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो सकते हैं। इस सिलसिले में गठित SIT (विशेष जांच टीम) ने भी इस मामले की जांच तेज कर दी है। मंगलवार को SIT ने सांसद बर्क से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक,पूछताछ के दौरान टीम यह जानने की कोशिश कर रही थी कि हिंसा की साजिश में कहीं सांसद बर्क की कोई भूमिका तो नहीं रही। जियाउर रहमान बर्क पर पहले से ही कई अन्य गंभीर आरोप लगे हैं। इनमें बिजली चोरी, बिना नक्शा पास कराए बहुमंजिला मकान बनाना और सरकारी जमीन पर कब्जा जैसे मामले शामिल हैं।

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

इससे पहले संभल के पुलिस अधीक्षक (SP) कृष्ण कुमार बिश्नोई भी लखनऊ में आयोग के सामने पेश हो चुके हैं। इससे स्पष्ट होता है कि आयोग इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है और हर एंगल से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का राजनीतिक असर भी देखने को मिल रहा है। सपा सांसद बर्क और विधायक के बेटे के नाम जुड़ने के बाद विपक्षी दलों ने समाजवादी पार्टी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। 
Advertisment
Advertisment