/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/bridal-full-hand-design-4-2025-07-05-14-19-22.png)
चारों एसी मैकेनिक का करते थे काम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में सभी पुरुष हैं और इनमें से दो आपस में सगे भाई थे। चारों एसी मैकेनिक के रूप में कार्यरत थे और एक ही कमरे में रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई हलचल नहीं हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां चारों लोगों के शव कमरे में पड़े मिले।
दम घुटने से मौत की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है। बताया गया है कि कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था और वह अंदर से बंद था। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मौत के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों व रिश्तेदारों की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि मामले की पूरी तस्वीर सामने आ सके। delhi