Advertisment

Odisha में शर्मनाक घटना: चपरासी ने सीनियर अफसर को पिलाया यूरिन, तबीयत बिगड़ी,

ओडिशा के गजपति जिले में ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) में कार्यरत एक चपरासी ने सीनियर अधिकारी को पानी की जगह यूरिन पिला दी। यह घटना 23 जुलाई की रात उस समय हुई जब दोनों ऑफिस में देर रात तक काम कर रहे थे।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (3)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ओडिशा, वाईबीएन डेस्क: ओडिशा के गजपति जिले में एक चौंकाने वाली और बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) में तैनात एक चपरासी पर आरोप है कि उसने अपने वरिष्ठ अधिकारी को पानी की जगह यूरिन पिला दी। यह घटना 23 जुलाई की रात की है, जब दोनों कर्मचारी देर रात तक दफ्तर में काम कर रहे थे।

बोतल में पानी की जगह भरा यूरिन 

जानकारी के अनुसार, आर उदयगिरि स्थित RWSS कार्यालय में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुरु प्रसाद पटनायक ने चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा से पानी मांगा था। आरोप है कि बेहेरा ने जो बोतल उन्हें दी, उसमें पानी नहीं बल्कि यूरिन था। उस समय कमरे में पर्याप्त रोशनी नहीं थी और पटनायक काम में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने बिना जांचे बोतल से पी लिया। कुछ ही देर में पटनायक की तबीयत बिगड़ने लगी और बोतल से आ रही अजीब गंध पर उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने ध्यान से जांच की तो पता चला कि बोतल में यूरिन था। इसके बाद उनकी हालत और खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें तुरंत बर्हामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चपरासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई 

इलाज के बाद जब पटनायक की तबीयत में सुधार हुआ, तो उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत आर. उदयगिरि थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह घटना किसी मानसिक असंतुलन का नतीजा थी या फिर इसके पीछे कोई पुरानी दुश्मनी या दुर्भावना थी। थाना प्रभारी के अनुसार, मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी। odisa 

odisa
Advertisment
Advertisment