/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/sarla-bhat-2025-08-12-10-32-38.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कश्मीरी पंडित सरला भट की हत्या से जुड़े मामले में State investigation agency ने श्रीनगर में कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस और CRPF की सहायता से एजेंसी पूरे शहर में 8 जगह एक साथ छापेमार रही है। यह छापेमारी लिबरेशन फ्रंट के 9 पूर्व कमांडरों के घरों पर की गई है, इनमें यासीन मलिक का घर भी शामिल है। यह पूरा मामला साल 1990 में कश्मीरी पंडित महिला के अपहरण और हत्या से जुड़ा हुआ है।
J&K | SIA (State Investigation Agency) raids are going on in 8 locations in Srinagar in the case related to the abduction and killing of Sarla Bhat, a Kashmiri Pandit woman, in April 1990: SIA
— ANI (@ANI) August 12, 2025
कौन थीं सरला भट?
कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट, उम्र 27, श्रीनगर के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) में कार्यरत थीं। 18 अप्रैल 1990 को हब्बा खातून छात्रावास से उनका अपहरण हुआ। आतंकियों ने उसके साथ कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। उसके शव को डाउनटाउन श्रीनगर की सड़क पर फेंक दिया था। अगली सुबह उनकी गोली लगी लाश सौरा के मल्लाबाग स्थित उमर कॉलोनी की सड़क पर मिली। निगीन पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज हुआ था, लेकिन उस समय जांच अपराधियों तक नहीं पहुँच सकी। अब, 35 साल बाद यह मामला दोबारा सुर्खियों में है।
यह खबर अपडेट की जा रही है...