Advertisment

कश्मीरी पंडित Sarla Bhat की हत्या से जुड़े मामले में SIA की 8 जगह रेड, 35 साल पुराना है मामला

कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट की 1990 में हुई हत्या के मामले में 35 साल बाद दोबारा जांच शुरू हुई है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने श्रीनगर में पुलिस और CRPF के साथ 8 जगहों पर छापेमारी की

author-image
Suraj Kumar
sarla bhat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। कश्मीरी पंडित सरला भट की हत्या से जुड़े मामले में State investigation agency ने श्रीनगर में कई जगहों पर छापेमारी की। प‍ुलिस और CRPF की सहायता से एजेंसी पूरे  शहर में 8 जगह एक साथ‍ छापेमार रही है। यह छापेमारी लिबरेशन फ्रंट के 9 पूर्व कमांडरों के घरों पर की गई है, इनमें यासीन मलिक का घर भी शामिल है। यह पूरा मामला साल 1990 में कश्मीरी पंडित महिला के अपहरण और हत्या से जुड़ा हुआ है। 

कौन थीं सरला भट?

कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट, उम्र 27, श्रीनगर के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) में कार्यरत थीं। 18 अप्रैल 1990 को हब्बा खातून छात्रावास से उनका अपहरण हुआ। आतंकियों ने उसके साथ कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। उसके शव को डाउनटाउन श्रीनगर की सड़क पर फेंक दिया था। अगली सुबह उनकी गोली लगी लाश सौरा के मल्लाबाग स्थित उमर कॉलोनी की सड़क पर मिली। निगीन पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज हुआ था, लेकिन उस समय जांच अपराधियों तक नहीं पहुँच सकी। अब, 35 साल बाद यह मामला दोबारा सुर्खियों में है।

यह खबर अपडेट की जा रही है...  

Sarla Bhat
Advertisment
Advertisment