/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/vZEc3AyGxQplpQv8yEg2.jpg)
Photograph: (Google)
इंदौर, वाईबीएन डेस्क।राजा रघुवंशी हत्याकांड पुलिस के लिए एक अबूझ पहेली बन गया है। रोज नए-नए सुराग पुलिस तलाश रही है, लेकिन वो एक सूत्र पुलिस के हाथ नहीं आया है, जो इस मर्डर की मिस्ट्री को खोल दे। पुलिस जिस काले रंग के बैग को खोज रही थी, वह भी आज सिलॉन्ग पुलिस को मिल गया। पुलिस ने इस सिलसिले में उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने यह काला बैग गायब किया था। पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो वो हैरान रह गई। इस मामले में देवास नाका क्षेत्र स्थित हीराबाग कॉलोनी से शिलॉन्ग पुलिस ने शिलाम जेम्स नामक युवक को हिरासत में लिया है।
#WATCH | इंदौर, मध्य प्रदेश: राजा रघुवंशी हत्याकांड | मेघालय SIT टीम और FSL इंदौर, सोनम रघुवंशी का बैग जलाने वाले शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2025
FSL इंदौर ने जले हुए बैग के टुकड़े और सोनम के सामान के जले हुए टुकड़े फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए। pic.twitter.com/LMh0e2Z0WM
सोनम के काले बैग में क्या निकला ?
सोनम रघुवंशी के इस काले बैग में करीब 5 लाख रुपये और एक अवैध पिस्तौल मिली है। जिसे सिकलीगरों से खरीदा गया था। पुलिस को यह काला बैग बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम जेम्स के पास से मिला है। बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम उसी बिल्डिंग को किराए से चलाता था, जिसमें सोनम रघुवंशी ठहरी थी। आरोप है कि शिलाम ने उस फ्लैट से काला बैग गायब किया था।
राजा को गोली मारने की थी प्लानिंग
जानकारी के अनुसार, सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को मारने के लिए एक अवैध देशी पिस्तौल भी रखी थी। सोनम हनीमून के बहाने ये पक्का इरादा करके मेघालय के शिलॉन्ग आई थी कि राजा किसी भी हालत में जिन्दा नहीं बचना चाहिए। शिलांग पहुंचने पर सोनम ने एन वक्त पर प्लान बदला और राजा को धक्का देकर खाई में फेंक दिया।
विशाल ने फ्लैट में रखवाया था काला बैग
देवास नाका के हीराबाग कॉलोनी की जिस बिल्डिंग के जी-1 फ्लैट में सोनम ठहरी थी, उसमें राजा की हत्या के लिए एक बैग में 5 लाख रुपए कैश और देसी पिस्तौल रखी थी। नकद और पिस्तौल से भरा काला बैग आरोपी विशाल ने फ्लैट में रखवाया था। मेघालय SIT टीम और FSL इंदौर, सोनम रघुवंशी का बैग जलाने वाले शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची। FSL इंदौर ने जले हुए बैग के टुकड़े और सोनम के सामान के जले हुए टुकड़े फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए। Tags : Sonam Arrested | Sonam Brother Statement | raja and sonam raghuvanshi | sonam | raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi and sonam case | raja raghuvanshi sonam raghuvanshi