Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder : सोनम रघुवंशी का काला बैग पुलिस को मिला, जानिए उसमें क्या निकला?

Sonam Black Bag: सोनम रघुवंशी का काला बैग पुलिस को मिल गया है, लेकिन जब बैग को चेक किया गया तो उसमें से जो निकला, उसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई। पढ़िए विस्तार से

author-image
Mukesh Pandit
Sonam Raghuvanshi

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर, वाईबीएन डेस्क।राजा रघुवंशी हत्याकांड पुलिस के लिए एक अबूझ पहेली बन गया है। रोज नए-नए सुराग पुलिस तलाश रही है, लेकिन वो एक सूत्र पुलिस के हाथ नहीं आया है, जो इस मर्डर की मिस्ट्री को खोल दे। पुलिस जिस काले रंग के बैग को खोज रही थी, वह भी आज सिलॉन्ग पुलिस को मिल गया। पुलिस ने इस सिलसिले में उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने यह काला बैग गायब किया था। पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो वो हैरान रह गई। इस मामले में देवास नाका क्षेत्र स्थित हीराबाग कॉलोनी से शिलॉन्ग पुलिस ने शिलाम जेम्स नामक युवक को हिरासत में लिया है।

सोनम के काले बैग में क्या निकला ?

सोनम रघुवंशी के इस काले बैग में करीब 5 लाख रुपये और एक अवैध पिस्तौल मिली है। जिसे सिकलीगरों से खरीदा गया था। पुलिस को यह काला बैग बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम जेम्स के पास से मिला है। बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम उसी बिल्डिंग को किराए से चलाता था, जिसमें सोनम रघुवंशी ठहरी थी। आरोप है कि शिलाम ने उस फ्लैट से काला बैग गायब किया था।

Advertisment

राजा को गोली मारने की थी प्लानिंग

जानकारी के अनुसार, सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को मारने के लिए एक अवैध देशी पिस्तौल  भी रखी थी। सोनम हनीमून के बहाने ये पक्का इरादा करके मेघालय के शिलॉन्ग आई थी कि राजा किसी भी हालत में जिन्दा नहीं बचना चाहिए। शिलांग पहुंचने पर सोनम ने एन वक्त पर प्लान बदला और राजा को धक्का देकर खाई में फेंक दिया।

विशाल ने फ्लैट में रखवाया था काला बैग

Advertisment

देवास नाका के हीराबाग कॉलोनी की जिस बिल्डिंग के जी-1 फ्लैट में सोनम ठहरी थी, उसमें राजा की हत्या के लिए एक बैग में 5 लाख रुपए कैश और देसी पिस्तौल  रखी थी। नकद और पिस्तौल से भरा काला बैग आरोपी विशाल ने फ्लैट में रखवाया था। मेघालय SIT टीम और FSL इंदौर, सोनम रघुवंशी का बैग जलाने वाले शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची। FSL इंदौर ने जले हुए बैग के टुकड़े और सोनम के सामान के जले हुए टुकड़े फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए। Tags : Sonam Arrested | Sonam Brother Statement | raja and sonam raghuvanshi | sonam | raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi and sonam case | raja raghuvanshi sonam raghuvanshi

sonam raja raghuvanshi sonam raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam Sonam Brother Statement Sonam Arrested raja and sonam raghuvanshi raja raghuvanshi and sonam case
Advertisment
Advertisment