/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/befunky-collage-18-2025-08-02-23-18-22.jpg)
एटा, वाईबीएन डेस्क: यूपी के एटा जिले में एक 23 वर्षीय युवक की मौत ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक की पहचान चंद्रभानपुर गांव निवासी सत्यवीर कुमार के रूप में हुई है। उसे मार्च में लापता हुई एक युवती के मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को थाने बुलाया गया था। कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया।
पुलिस का दावा युवक ने की आत्महत्या
परिजनों का आरोप है कि सत्यवीर को पुलिस ने हिरासत में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घर लौटते ही उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर, पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया था और उसने घर जाकर आत्महत्या की है। हालांकि, परिवार ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
विवाद बढ़ने पर एटा पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल शाहिद अली और तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच एक अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।
विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने भी घटना को गंभीर मानते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने मृतक के घर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।