Advertisment

नशे की गिरफ्त में सिनेमा : नशीले पदार्थों के सेवन में तमिल अभिनेता श्रीकांत गिरफ्तार

श्रीकांत ने ड्रग्स खरीदने के लिए गूगल पे के जरिए 4.72 लाख रुपए का लेन-देन किया। प्रसाद को पहले चेन्नई में एक पब में हुए झगड़े की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में प्रसाद ने दावा किया कि उसने श्रीकांत को कोकीन बेची थी। 

author-image
Mukesh Pandit
Tamil Actor Arrested
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चेन्नई, आईएएनएस। तमिल फिल्म अभिनेता श्रीकांत को सोमवार को चेन्नई की नुंगमबक्कम पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब जांच में पता चला कि श्रीकांत नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे थे। श्रीकांत ने पूर्व एआईएडीएमके कार्यकर्ता प्रसाद से एक ग्राम नशीला पदार्थ 12,000 रुपए में खरीदा था और इसे 40 से ज्यादा बार इस्तेमाल किया।

Advertisment

गूगल पे के जरिए 4.72 लाख रुपये का लेन-देन किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीकांत ने ड्रग्स खरीदने के लिए गूगल पे के जरिए 4.72 लाख रुपए का लेन-देन किया। प्रसाद को पहले चेन्नई में एक पब में हुए झगड़े की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में प्रसाद ने दावा किया कि उसने श्रीकांत को कोकीन बेची थी। इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत की जांच शुरू की और उनके खून के नमूने लिए गए, जिसमें नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि हुई। 

तमिल इंड्रस्टी में नशीले पदार्थों का जाल

Advertisment

अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में अन्य एक्टर्स भी शामिल हैं। श्रीकांत को चेन्नई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उनकी मेडिकल जांच चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में की गई। यह मामला तमिल फिल्म इंडस्ट्री में नशीले पदार्थों के इस्तेमाल पर चल रही व्यापक जांच का हिस्सा है।

श्रीकांच तमिल सिनेमा के जाना-पहचाना चेहरा

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। श्रीकांत या उनकी टीम की ओर से मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है। श्रीकांत मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं। उन्होंने साल 2002 में तमिल फिल्म ‘रोजा कूट्टम’ से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘अप्रैल मदाथिल’, ‘मनासेल्लम’ और ‘पार्थिबन कनवु’ जैसी फिल्मों से उन्हें लोकप्रियता मिली। ये उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं।

Advertisment

साल 2023 में उन्होंने तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया और ‘ओकारिकु ओकारु’ में नजर आए। इसके बाद तमिल-तेलुगू दोनों इंडस्ट्री में काम किया। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘बोस’, ‘कना कंदेन’, ‘कॉफी विद कढल’ समेत अन्य शामिल हैं।

Drug scandal, Celebrity arrest, Kollywood news, Anti-drug drive, Film industry issues, Narcotics India

Advertisment
Advertisment