Advertisment

Uttarakhand के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, दो चरणों में होगा मतदान और 19 जुलाई को मतगणना

उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। चुनाव दो चरणों में होंगे पहले चरण का मतदान 10 जुलाई और दूसरे का 15 जुलाई 2025 को होगा। मतगणना 19 जुलाई को होगी। नामांकन 25 से 28 जून तक होगा।

author-image
Ranjana Sharma
Uttarakhand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
देहरादून, वाईबीएन डेस्‍क:उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राज्य के 12 जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 10 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 15 जुलाई 2025 को होगा। मतगणना 19 जुलाई को कराई जाएगी।

दो चरणों में होगा चुनाव

पंचायत चुनाव के चलते राज्य में हरिद्वार और नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जिलों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में हुई प्रेस वार्ता के दौरान की गई, जिसमें आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल और संयुक्त सचिव कमलेश मेहता भी उपस्थित थे।

नामांकन प्रकिया 25 जून से

नामांकन प्रक्रिया 25 से 28 जून तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक और नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई रखी गई है। पहले चरण के प्रत्याशियों को 3 जुलाई और दूसरे चरण के प्रत्याशियों को 8 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

कहां-कहां होंगे चुनाव?

पहले चरण में अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग के कुल 47 विकासखंडों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में इन्हीं जिलों के शेष 42 विकासखंडों को शामिल किया गया है। आयोग की ओर से 55 सामान्य प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे, जबकि 12 प्रेक्षक रिजर्व में रहेंगे। हर जिले में व्यय प्रेक्षक भी नियुक्त होंगे, जो प्रत्याशियों द्वारा खर्च की गई राशि की निगरानी करेंगे। पेड न्यूज और प्रायोजित सर्वे पर भी आयोग की पैनी नजर रहेगी।

95 हजार से अधिक कार्मिक होंगे तैनात

Advertisment
चुनाव प्रक्रिया में 95,909 कार्मिकों की तैनाती होगी, जिनमें से 35,700 सुरक्षा में रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को विशेष आपदा योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता सूची और आचार संहिता से जुड़ी जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.uk.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही आयोग ने मतदाताओं और आम जनता के लिए टोलफ्री नंबर 18001804280 भी जारी किया है।

66 हजार से ज्यादा पदों पर होगा चुनाव

राज्य के 89 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587, ग्राम प्रधान के 7,499, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 और जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों पर चुनाव होंगे। कुल मिलाकर 66,418 पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया चलेगी। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 47,77,072 मतदाता हिस्सा लेंगे, जिनमें 23,10,996 महिलाएं, 24,65,702 पुरुष और 374 अन्य मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2019 की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 10.57% की वृद्धि हुई है।

उम्मीदवारों के लिए निर्धारित व्यय सीमा

  • ग्राम पंचायत सदस्य: रु 10,000
  • ग्राम प्रधान:रु 75,000
  • क्षेत्र पंचायत सदस्य:रु 75,000
  • जिला पंचायत सदस्य:रु 2,00,000
  • चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए आयोग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। Uttrakhand
Uttrakhand
Advertisment
Advertisment