Advertisment

Pratapgarh में दर्दनाक हादसा: मिट्टी लेने गईं चार बच्चियों की नदी में डूबने से मौत, तीन सगी बहनें शामिल

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिहवा जलालपुर गांव में बृहस्पतिवार,22 मई की सुबह बकुलाही नदी में मिट्टी निकालने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।

author-image
Jyoti Yadav
Four girls who went to collect soil died by drowning
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रतापगढ़, वाईबीएन डेस्क |उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डिहवा जलालपुर गांव में बृहस्पतिवार,22 मई की सुबह बकुलाही नदी में मिट्टी निकालने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन सगी बहनें शामिल हैं।

चार बालिकाओं की डूबने से मौत

जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली कुंडा क्षेत्र में बकुलाही नदी में बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे नदी से मिट्टी निकलने गई तीन सगी बहनों सहित चार बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि डिहवा जलालपुर गांव के जीतलाल की तीन बेटियां स्वाति (13), संध्या (11), चांदनी (6), और पड़ोसी पृथ्वीपाल की बेटी प्रियांशी (7) चूल्हा और दीवारों पर लेप के लिए मिट्टी निकालने गई थीं।

चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उन्होंने बताया कि चारों बच्चियां अचानक गहरे पानी में जाने से डूबने लगीं। साथ गई बच्चियों ने शोर गुल मचाया तो लोग पहुंचे और चारों बच्चियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक़ बहुत देर हो चुकी थी और चारों की मौके पर मौत हो गई। राय ने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस और तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Advertisment
Advertisment