Advertisment

Dehradun के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज रहेगा जारी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों को देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों जॉली ग्रांट हॉस्पिटल, महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में इलाज की सुविधा पूर्ण रूप से जारी रहेगी। 

author-image
Ranjana Sharma
1200-675-24233416-thumbnail-16x9--aspera
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देहरादून, वाईबीएन डेस्क: सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश के बाद उत्तराखंड सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्डधारकों को एक बड़ी राहत दी है। देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों—जॉली ग्रांट हॉस्पिटल, महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल—में इस योजना के तहत इलाज की सुविधा पूर्ववत जारी रहेगी।

Advertisment

राज्य के पात्र नागरिकों सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि इन अस्पतालों में गोल्डन कार्ड के माध्यम से इलाज ले रहे मरीजों को सभी आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं मिलती रहेंगी। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि योजना से जुड़े पात्र नागरिकों को किसी तरह की असुविधा न हो। डॉ. कुमार ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक को समय पर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है।

सीएन ने कहा अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं हमारी प्राथमिकता

Advertisment

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर नागरिक को समय पर और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्धन और जरूरतमंदों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा आसानी से मिलती रहे, इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से संकल्पबद्ध है। यह निर्णय खासतौर पर उन हजारों नागरिकों के लिए राहत लेकर आया है जो गोल्डन कार्ड पर निजी अस्पतालों में इलाज करवाते हैं। सरकार के इस फैसले को स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment