/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/FiJF3a6UoHTON7qoH0Mg.jpg)
मुंबई, वाईबीएन नेटवर्क
स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के नए चेयरमैन के तौर पर सरकार ने तुहिन कांत पांडे को नियुक्त किया है। बता दें 28 फरवरी को सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच अपने पद से रिटायर्ड हो रही है। एक दिन पहले ही 27 फरवरी को तुहिन कांत पांडे के पद का ऐलान हो गया था। सेबी प्रमुख के तौर पर तुहिन कांत कार्यकाल तीन सालों का होगा। फिलहाल पांडे फांइनेंस सेक्रेटरी और डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्यू में सेक्रेटरी हैं। बता दें, माधबी पुरी बुच सेबी की पहली महिला चेयरपर्सन बनी थी। ओडिशा कैडर के 1987 बैच के आएएस पांडे हाल ही में हुए एक फेरबदल में केंद्रीय बजट 2025 से नया राजस्व सचिव नियुक्त किया गया।
अर्थशास्त्र में एमए और बर्मिघम से एमबीए की डिग्री
तुहिन कांत पांडेय ने पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए और ब्रिटेन के बर्मिघम विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री ली है। पांडे राज्य और केंद्र दोनों सरकारों में काम कर चुके है। इसी के साथ संबलपुर, ओडिशा में जिला कलेक्टर, वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव स्वास्थ्य, परिवहन और वाणिज्यिक कर क्षेत्रों में भूमिका निभा चुके हैं।