Advertisment

Badrinath Dham मंदिर में फोटो खिंचवाने को लेकर दो लोग भिड़े, जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ धाम में दो श्रद्धालु फोटो खिंचवाने को लेकर आपस में भिड़ गए। मंदिर के मुख्य द्वार पर दोनों में पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई।

author-image
Ranjana Sharma
blast (29)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
देहरादून, वाईबीएन डेस्‍क:तीर्थस्थलों की पवित्रता के बीच अब फोटो-वीडियो बनवाने की होड़ के कारण विवाद सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम से सामने आया है, जहां मंदिर के मुख्य द्वार पर दो युवकों के बीच फोटो खिंचवाने को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। यह पूरी घटना मंदिर के बाहर हुई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फोटो-वीडियो हुई ईप्राथमिकता

एक समय था जब लोग तीर्थ यात्राओं पर पुण्यलाभ और मन की शांति के लिए जाते थे, लेकिन अब तीर्थस्थलों पर सबसे पहले फोटो-वीडियो बनाना उनकी प्राथमिकता बन गई है। इस कारण जहां भक्‍त भगवान के दर्शन करने आते हैं वहां फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद और लड़ाई तक की घटनाएं सामने आने लगी हैं। बद्रीनाथ धाम की इस घटना ने भी इसी समस्या को उजागर किया है, जहां धार्मिक आस्था के बजाय लोग अपनी पहचान सोशल मीडिया पर दिखाने को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। प्रशासन और मंदिर प्रबंधन से आग्रह है कि वे इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं ताकि तीर्थ यात्रियों को शांति और सुरक्षा मिल सके।
Advertisment
Advertisment