Advertisment

जब झाडू उठाकर खुद सफाई करने लगे Jyotiraditya Scindia, बोले- अगली बार फिर आऊंगा

राज्‍यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अशोकनगर के ऐसागढ़ पोस्‍ट ऑफिस में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां वे झाडू लेकर खुद ऑफिस की सफाई करने लगे।

author-image
Suraj Kumar
एडिट
jyotiraditya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अशोक नगर, वाईबीएन डेस्‍क।  सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अशोकनगर के ऐसागढ़ पोस्‍टऑफिस में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां वे झाडू लेकर खुद ऑफिस की सफाई करने लगे। सिंंधिया ने कर्मचारियों से कहा कि ऑफिस में सफाई बनाए रखना। मैं अगली बार फिर आऊंगा।  

अलग रंग में नजर आए केंद्रीय मंत्री सिंधिया 

मध्‍यप्रदेश के गुना से लोकसभा सांसद ज्‍योतिरादित्‍य ने अशोक नगर के दौरे पर पहुंचे। अपने लोकसभा क्षेत्र में वो अलग ही रंग में नजर आए। कमर में लाल रंग का दुपट्टा। एक हाथ में मोरपंख और दूसरे में डंडा। इस वेशभूषा में उन्होंने आदिवासी लोगों के साथ नृत्य कर वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। सिंधिया सोमवार को आदिवासी गांव कालीटोर पहुंचे। यहां ग्रामचौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्‍वागत किया। 

खबर अपडेट की जा रही है...

Advertisment
Advertisment