Advertisment

UP Board Exam 2025 : यूपी में पहले ही दिन 2.72 लाख Students ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा, 14 मुन्नाभाई और नौ नकलची दबोचे गए

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 2.72 लाख परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लखनऊ में 5049 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। 14 फर्जी परीक्षार्थी और 9 नकल करते हुए पकड़े गए। शिक्षा मंत्री और महानिदेशक ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
2.72 लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा

2.72 लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। प्रदेश में पहले ही दिन दोनों पालियों में 2 लाख 72 हजार 824 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में पंजीकृत 26 लाख 36 हजार 826 परीक्षार्थियों में से एक लाख 61 हजार 964 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 25 लाख 12 हजार 217 परीक्षार्थियों में से एक लाख 10 हजार 860 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। हिन्दी में 783 और सामान्य हिन्दी में 1335 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दोनों पालियों में 14 मुन्नाभाई पकड़े गए। जबकि नौ परीक्षार्थियों को नकल करते हुए दबोचा गया। यूपी बोर्ड में अब अगला पेपर 28 फरवरी को होगा।

14 मुन्नाभाई, नौ नकलची पकड़े गए 

पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में फर्रूखाबाद में छह, प्रतापगढ़ में एक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में बिजनौर और मीरजापुर में एक-एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया। इसके अलावा पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में फर्रूखाबाद में छह, गाजीपुर में चार, कन्नौज, जौनपुर, फिरोजाबाद, और प्रतापगढ़ में एक-एक परीक्षार्थी को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। 

लखनऊ में 5049 स्टूडेंट्स ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा

यूपी की राजधानी लखनऊ में दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5049 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में 53656 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 2931 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 49373 परीक्षार्थियों में से 2118 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आए।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के 127 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में परीक्षाएं शुरू, शिक्षा मंत्री पहुंची सेंटर, परीक्षार्थियों को लगाया तिलक

सचल दलों ने 58 परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

Advertisment

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि छह सचल दलों ने पहली पाली में 28 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी पाली में जिले के 25 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। दोनों पालियों में सभी केन्द्रों पर परीक्षा  शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल में हिन्दी और प्रारम्भिक विषय की परीक्षा हुई। वहीं इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। हाईस्कूल के हिन्दी विषय में 2930 ओर प्रारम्भिक विषय में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान में चारों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की हिन्दी और सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। हिन्दी विषय में 783 और सामान्य हिन्दी में 1335 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

शिक्षा मंत्री व महानिदेशक ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा से पहले माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं और कंट्रोल रूम का निरीक्षण। इससे पहले गुलाब देवी ने परीक्षा केन्द पर परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन किया। 

सभी केन्द्रों की हो रहीं लाइव मॉनिटरिंग

राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में जिले की सभी परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कंट्रोल रूम में लगे वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों से हर परीक्षा केन्द्र पर नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में दो शिफ्टों में 10-10 कर्मियों की टीम लगातार परीक्षा की निगरानी कर रही है।

Advertisment
Advertisment