Advertisment

डिस्लेक्सिया एवं एडीएचडी से प्रभावित बच्चों की पहचान के लिए मास्टर ट्रेनर्स का 7 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा डिस्लेक्सिया एवं एडीएचडी से प्रभावित बच्चों की पहचान हेतु मास्टर ट्रेनर्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फिरोजाबाद में संपन्न हुआ। 

author-image
YBN News
training of master trainers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिरोजाबाद, वाईबीएन संवाददाता।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग फिरोजाबाद के द्वारा डिस्लेक्सिया एवं ए डी एच डी से प्रभावित बच्चों की पहचान हेतु मास्टर ट्रेनर्स का सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फिरोजाबाद में संपन्न हुआ। 

master trainers concluded

विशेष अध्यापकों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया

इस कार्यक्रम में श्री महावीर कॉलेज, छितरई, टूंडला,फिरोजाबाद के दो विशेष अध्यापकों ( श्रीमती सुमन शर्मा एवं श्रीमती रचना शर्मा ) के साथ फिरोजाबाद की कई विशेष अध्यापकों ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्री कृष्ण मोहन सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामवर्धन राम एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आशीष कुमार पांडे के द्वारा सभी विशेष शिक्षकों को प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किया।  

निदान के विषय पर चर्चा

प्रशिक्षण के दौरान विशेष छात्रों में डिस्प्लेशिया से संबंधित समस्त समस्याओं के समाधान हेतु एवं उनकी पहचान हेतु तथा उनके निदान के विषय पर चर्चा किया गया, जिसमें सम्मानित चिकित्सा अधिकारियों ने 7 दिनों तक विशेष शिक्षकों को गहन जानकारी प्रदान की। 

 30 से 35 अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे

Advertisment

बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि प्रत्येक विशेष शिक्षक कम से कम 30 से 35 अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे जिससे इस प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए विशेष छात्रों को पहचानने में एवं उनके निदान में सहयोग प्रदान हो सके।

Advertisment
Advertisment