Advertisment

Meerut के बाद Auraiya में कातिल दुल्ह‌न, मुंह दिखाई के पैसे से शौहर की मौत का सौदा कर दिया

लोग मेरठ की मुस्कान के कारनामे जान ही रहे थे कि औरैया जिले में भी वैसी ही वारदात सामने आ गई। शादी के महज 14 दिन बाद प्रगति ने प्रेमी के हाथों पति को मौत के घाट उतरवा दिया।

author-image
Dhiraj Dhillon
प्रगति और दिलीप की शादी की फोटो

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Crime News:अभी लोग मेरठ की मुस्कान की कारनामे जान ही रहे थे कि Uttar Pradesh के ही औरैया जिले में भी वैसी ही वारदात सामने आ गई। शादी के महज 14 दिन बाद एक प्रगति ने प्रेमी अनुराग के  हाथों पति को मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग यादव और एक साथी रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मामला सहार थानाक्षेत्र के पलिया गांव का है। बता दें किमुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया था। मेरठ पुलिस के मुताबिक मुस्कान खुद हत्या को अंजाम देने में शामिल थी।

शादी के बाद भी प्रेमी से था संबंध

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रगति की इसी माह की पांच तारीख को मैनपुरी निवासी दिलीप के साथ शादी हुई थी। दिलीप कारोबारी था। शादी के बाद भी उसने प्रेमी अनुराग यादव से रिश्ता बरकरार था। अनुराग, प्रगति के ही गांव का रहने वाला था और दोनों चार साल से प्रेम संबंध में थे। परिवार वाले भी जानते थे। परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे, इसलिए शादी नहीं हो सकी थी और प्रगति के परिवार ने उसे मैनुपरी के दिलीप के साथ ब्याह दिया। शादी के बाद भी प्रगति अनुराग के प्रेम में इस कदर पागल थी कि उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।

19 मार्च को रची गई हत्या की साजिश

19 मार्च को पलिया गांव के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हालत में खेत में पड़े होने की सूचना गांव वालों को मिली थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। तीन दिन तक इलाज चलने के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रगति यादव के पति के रूप में हुई।

दो लाख रुपये में हुआ था सौदा

जांच में सामने आया कि प्रगति ने पति की हत्या के लिए दो लाख रुपये में सौदा किया था। पुलिस के मुताबिक प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये अनुराग को दे भी दिए थे।19 मार्च को जब दिलीप कन्नौज से लौट रहा था, तब आरोपियों ने उसे नहर के पास एक होटल पर रोक लिया। बहाने से उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
Advertisment

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

मामले की जांच के लिए सहार थाना पुलिस, सर्विलांस टीम और SOG को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध शख्स प्रगति के पति को बाइक पर ले जाते हुए दिखा। पुलिस ने जब प्रगति और अनुराग को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस हिरासत में प्रगति, अनुराग यादव, रामजी नागर
Photograph: (Google)
 

तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

पुलिस ने प्रेमी अनुराग यादव और उसके साथी रामजी नागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर का वो तमंचा भी बरामद कर लिया है जो गोली मारने के लिए इस्तेमाल किया गया था। पूछताछ के बाद प्रगति यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
uttar pradesh Uttar Pradesh News crime latest story crime news
Advertisment
Advertisment