/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/7zJvhrEZHjFnoUgrlPYY.jpg)
फाइल फोटो
होली का त्यौहार खत्म होते ही यूपी में आईपीएस व पीपीएस का स्थानांतरण शुरू हो गया है। सोमवार को दिन में पीपीएस अफसरों के तबादले के बाद देर रात12 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया । इसमें सबसे अधिक खास बात यह है कि टांसफर होने वाले सभी 2011 बैच के अधिकारी हैं। आईपीएस हेमंत कुटियाल को सेनानायक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, लखनऊ से डीआईजी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में तैनात की गया है। इसी प्रकार से 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की सेनानायक शालिनी को डीआईजी पीएसी सेक्टर मुरादाबाद भेजा गया है। जिन 12 आईपीएस का तबादला किया गया है सभी इसी साल एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोद हुए थे।
अरुण कुमारको डीआईजी पीएसी सेक्टर अयोध्या की मिली जिम्मेदारी
गौतमबुद्धनगर 49 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक स्वप्रिल ममगैन को डीआईजी पीएसी मेरठ सेक्टर, सोनभद्र 48 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक डा. प्रदीप कुमार को डीआईजी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, बाराबंकी 10वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव को डीआईजी पीएसी सेक्टर अयोध्या, डीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट सूर्य कांत त्रिपाठी को डीआईजी फायर सर्विसेज, मिर्जापुर 39वीं पीएसी के सेनानायक विकास कुमार वैद्य को डीआईजी स्थापना डीजीपी मुख्यालय तैनात किया गया है।
पीएसी मुख्यालय की डीआईजी सुनीता सिंह बनीं
रायबरेली पीएसी के सेनानायक राजेश सक्सेना को पीटीसी सुल्तानपुर का डीआईजी,कानपुर37 वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक सुनीता सिंह को डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, वाराणसी के डीसीपी हृदेश कुमार को डीआईजी ईओडब्लू लखनऊ बनाया गया है। लखनऊ के डीसीपी तेज स्वरूप सिंह को डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी कार्मिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ कमला प्रसाद यादव को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ नियुक्त किया गया है।