/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/26/accident-in-agra-2025-10-26-11-54-27.jpg)
आगरा, वाईबीएन डेस्क। रविवार सुबह फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के जयपुर हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। एक बेकाबू अर्टिंगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें निबोहरा थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल गौरव प्रताप सिंह और ड्राइवर देव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दरोगा गौरव कुमार समेत पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राजस्थान के सूरतगढ़ में दबिश से लौट रहे थे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी राजस्थान के सूरतगढ़ से दबिश देकर लौट रहे थे। घटना स्थल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिंगा कार की पूरी छत उड़ गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ, जिससे कार बेकाबू होकर ट्रक से टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सीकरी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को आगरा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी
स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना की पूरी वास्तविक वजह सामने लाने के लिए सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों को सूचना दे गई है। खबर सुनकर परिवारों में कोहराम मच गया।
Agra News | Accident news | up police
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us