/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/agra-rescue-operation-by-army-2025-10-03-23-22-10.jpg)
आगरा, वाईबीएन न्यूज। Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में उटंगन नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 लोग डूब गए। अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं और एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। लापता लोगों की तलाश में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। सेना के स्पेशल कमांडो दो मोटर बोट के साथ नदी में बचाव कार्य में शामिल हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी उनके साथ सहयोग कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि गहरे पानी और दलदल के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं। ऑपरेशन रात में भी लगातार जारी रहेगा।
इन लोगों के शव बरामद हुए
#WATCH | Agra, Uttar Pradesh | Agra Police Commissioner Deepak Kumar says, "Yesterday, we recieved information about 13 people drowning during idol immersion in Dungarpur village. Police administration immediately reached the spot... The idol was not immersed at the designated… pic.twitter.com/KjNXOSE5z7
— ANI (@ANI) October 3, 2025