Advertisment

आगरा दुर्गा विसर्जन त्रासदी: 13 डूबे, 5 शव मिले, सेना और NDRF-SDRF राहत कार्य में जुटी

आगरा की उटंगन नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 लोग डूबे। 5 शव बरामद, एक बचा। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्य में जुटी। सीएम योगी ने दिए निर्देश।

author-image
Dhiraj Dhillon
Agra Rescue Operation By Army

आगरा, वाईबीएन न्यूज। Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में उटंगन नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 लोग डूब गए। अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं और एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। लापता लोगों की तलाश में सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। सेना के स्पेशल कमांडो दो मोटर बोट के साथ नदी में बचाव कार्य में शामिल हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी उनके साथ सहयोग कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि गहरे पानी और दलदल के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं। ऑपरेशन रात में भी लगातार जारी रहेगा।

इन लोगों के शव बरामद हुए

आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के अनुसार, अब तक गगन, ओमपाल, मनोज, अभिषेक और भगवती के शव बरामद किए गए हैं। वहीं, एक व्यक्ति विष्णु को बचा लिया गया, जो अस्पताल में सुरक्षित है। घटना दो अक्टूबर को दोपहर करीब एक बजे हुई, जब खुशियांपुर के लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उटंगन नदी पहुंचे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रतिमा को निर्धारित स्थान पर विसर्जित न कर पाने के कारण लोग नदी में आए। पानी में नहाते समय, कुछ लोग एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में डूब गए।

सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को राहत कार्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।घटना के बाद लापता लोगों का सुराग न मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। शुक्रवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने ऊंटगिरि और कागारौल चौराहे पर जाम लगाया और मौके पर पहुंचे एसडीएम की गाड़ी पर पथराव किया। इसी दौरान फतेहपुर सीकरी के सांसद राज कुमार चाहर को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
Agra News
Advertisment
Advertisment