/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/C6VallCJDrgVgV2Z6r6W.png)
बजट सत्र से पहले विपक्ष पर बरसे केशव मौर्य Photograph: (Social Media)
यूपी विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो गया। इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि आज सदन में अहम विषयों पर चर्चा होगी और विभिन्न विभागों के मदवार बजट पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना
बजट सत्र से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बसपा को पहले यह देखना चाहिए कि वह खुद क्या कर रही है। भाजपा अपने विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अपने दृष्टि दोष को ठीक करना चाहिए। सरकार किसानों और विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कि असम के मुख्यमंत्री सही कह रहे हैं कि कांग्रेस ने समय-समय पर सनातन संस्कृति को खत्म करने की कोशिश की है। वामपंथी भी उनके पुराने सहयोगी रहे हैं, लेकिन सनातन कभी खत्म नहीं होगा।
सपा बागी विधायक ने पार्टी पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी से बागी हुए विधायक मनोज पांडे ने चंद्रशेखर रावण के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि सपा ने कभी भी दलितों का साथ नहीं दिया। जब-जब सपा की सरकार रही, तब-तब दलितों के अधिकारों का हनन हुआ। बजट सत्र के दौरान इन बयानों के बाद राजनीतिक माहौल गरमा सकता है।