/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/eCM7Y2vfn8dq7cNpuTco.jpg)
प्रेस कांफ्रेंस करते अखिलेश यादव Photograph: (YBN )
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बजट पर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बजट को खोखला ढोल बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट नहीं सिर्फ प्रवचन है। इस दौरान अखिलेश के साथ चाचा शिवपाल यादव और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी साथ मौजूद रहे।
अखिलेश ने बताया सेकेंड लास्ट बजट
गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि आज का दिन विशेष है। आज इस सरकार का नौवां बजट है, सेकंड लास्ट बजट है क्योंकि उसके बाद यहां के लोगों को नई सरकार चुनने का मौका मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि यह बिना विजन का बजट हैं, कोई रूट मैप नहीं, कोई क्लैरिटी नहीं है। हर बार बजट आता है और सरकार कहती है की यूपी का ये सबसे बड़ा बजट है और हर सरकार ये कह सकती है क्योंकि हर बजट पिछले से बड़ा होता है। अखिलेश ने कहा कि ये बजट नहीं बड़ा ढोल है जिसमें आवाज़ तो बहुत है लेकिन अंदर से खाली है। उन्होंने कहा कि ये खोखला बजट है अंदर से खाली है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जनता सोच रही है की बजट नहीं आया लेकिन प्रवचन आ गया।
जुमला मंत्रालय का पूछ लिया बजट
अखिलेश ने गुरुवार को बोलते हुए कहा कि बजट देख किसान का खेत सूख गया। महिला घर चलाने की चिंता में है। दुकानदार व्यापारी पर मंदी की मार हो गई। बजट देख बीजेपी के विधायक और मंत्रियों के गले सुख गए हैं क्योंकि जनता को कुछ नहीं मिला और वो अब जनता को क्या मुंह दिखाएंगे। बेरोजगार के लिए जवाब किया है? बुनकरों का ताना बाना रुक गया। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जनता पूछ रही है की जुमला मंत्रालय के लिए कितना बजट है?