/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/aligarh-police-on-the-spot-2025-10-25-21-40-36.jpg)
Photograph: (Aligarh Police)
अलीगढ़, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार को धार्मिक विवाद उस समय भड़क गया जब भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांवों में पांच मंदिरों की दीवारों पर “I Love Muhammad” लिखा पाया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य
अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक, जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मंदिरों की दीवारों पर लिखावट के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी नीरज कुमार ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाहबख्श, हमीद और यूसुफ समेत आठ लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और शांति भंग करने के आरोप में FIR दर्ज की है।
करणी सेना का आरोप- शिकायती को हिरासत में लिया
करणी सेना के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने पुलिस पर शुरुआती जांच में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि असली आरोपियों की बजाय शिकायतकर्ता को ही हिरासत में लिया गया। उन्होंने मंदिर की दीवारों से नारे मिटाने की कोशिश करने वाले कुछ पुलिसकर्मियों पर भी सवाल उठाए। पुलिस ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। यह घटना हाल में कानपुर में हुए ऐसे ही विवाद की याद दिला रही है।
latest up news | up news | up news breaking | up news hindi | Aligarh news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us