/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/NSJzSZH22pWL2xvnVfk0.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। अमेठी में रिफाइंड तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर बीच खेत में जाकिर गिरा, जिसके बाद उससे तेजी से तेल का रिसाव होने लगा। खेत में भारी मात्रा में तेल फैल गया। जब लोगों को इसकी जानकारी लगी तो रिफाइंड तेल की लूट मच गई। लोग कीचड़ में से भी छान-छानकर तेल भरकर ले गए। इस घटना का तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश : जिला अमेठी में रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया, लोग कीचड़ से भी रिफाइंड छान–छानकर भरकर ले गए !! pic.twitter.com/5unlfGKQzS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 3, 2025
तेल लूटने की मची होड़
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के गांवों से लोग बाल्टी, डिब्बे और बोतलें लेकर मौके पर पहुंच गए। कुछ लोग तो कीचड़ में उतरकर छान-छानकर रिफाइंड तेल भरते दिखे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी इस 'तेल लूट' में शामिल हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा दृश्य देखने को मिला हो। रविवार को बिहार के मोतीहारी में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब तेल से भरा टैंकर पलट गया था और तेल लूटने की होड़ मच गई थी। मोतिहारी में एक सोयाबीन तेल से भरे टैंकर के पलटने के बाद स्थानीय लोग तेल लूटने के लिए मौके पर उमड़ पड़े। टैंकर से तेल रिसने लगा, जिससे लोग बाल्टी, बोतल और डिब्बे लेकर पहुंच गए। जैसे ही यह खबर फैली, भीड़ में और इजाफा हो गया। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही लोग वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन ग्रामीणों ने इस मौके का फायदा उठाकर भारी मात्रा में तेल लूट लिया।
up news | Viral Video