/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/aligarh-muslim-university-2025-10-27-12-28-48.jpg)
अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय में तनाव के बाद मौजूद पुलिस बल। Photograph: (X.com)
अलीगढ़, वाईबीएन डेस्क। देश की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) एक बार फिर विवादों में है। इस बार मामला धार्मिक असहिष्णुता से जुड़ा है। आरोप है कि कैंपस में कुछ छात्रों ने एक हिंदू छात्र की बेरहमी से पिटाई कर उस पर जबरन ‘कलमा पढ़ने’ का दबाव बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मिंटो सर्किल स्थित अल्लामा इकबाल हॉल के पास की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर छात्र पर जबरन कलमा पढ़वाने की बात सामने आने के बाद तनाव बढ़ गया है, हालांकि चीफ प्रोक्टर प्रोफेसर एस वसीम अली ने बताया कि पीड़ित छात्र ने शिकायत में मारपीट किए जाने की बात कही है। ऊधर सिविल लाइन थाना प्रभरी पंकज मिश्रा के अनुसार भी जबरन कलमा पढ़वाने के लिए दवाब जैसी कोई बात जानकारी में नहीं आई है। पीड़ित छात्र के सिर में चोट आई है। मामले की जांच की जा रही है।
कक्षा 11 का छात्र है पीड़ित
पीड़ित छात्र प्रशांत राठी, जो एएमयू के राजा महल स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है, पर 5 से 6 छात्रों ने हमला किया। आरोप है कि एक हमलावर के पास पिस्टल भी थी, जिससे छात्र के सिर पर वार किया गया। घायल प्रशांत को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद देर रात छुट्टी दे दी गई। सिविल लाइन क्षेत्र निवासी प्रशांत राठी एएमयू के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी हाईस्कूल में 11वीं का छात्र है। रविवार शाम हुई घटना के समय वह दोस्तों से मिलने जा रहा था।
⏩ AMU सिटी स्कूल के छात्र प्रशांत राठी पर हमला
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) October 27, 2025
⏩ घटना अल्लामा इकबाल हॉल के बाहर की
⏩ हमलावरों ने तमंचे की बट से सिर पर किया वार
⏩ घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
⏩ सोशल मीडिया पर अफवाहों से तनाव बढ़ा#AMU#AligarhNews#StudentAttack#PrashantRathi… pic.twitter.com/XdDObVQQaA
पीड़ित छात्र ने प्रॉक्टर कार्यालय में दी शिकायत
घटना के बाद छात्र ने प्रॉक्टर कार्यालय में शिकायत दी है। एएमयू प्रॉक्टर डॉ. वसीम अली ने कहा कि यह गंभीर मामला है, जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, घटना की जड़ व्यक्तिगत रंजिश मानी जा रही है, लेकिन ‘कलमा पढ़ने’ का आरोप मामले को सांप्रदायिक रंग दे रहा है।
latest up news | up news breaking | up news hindi | Aligarh news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us