/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/25/F3GKOuww9PpxsQ2u4mZp.jpg)
26 और 27 फरवरी को नहीं चलेगा विधानसभा-विधान परिषद सदन Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 26 और 27 फरवरी 2025 को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। यह फैसला सदन की कार्यसूची और सदस्यों की सहमति के आधार पर लिया गया। इससे पहले विधान सभा और विधान परिषद की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन की आगामी कार्यसूची, सदस्यों की उपलब्धता और अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 और 27 फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
28 फरवरी से फिर शुरू होगी कार्यवाही
सदन की कार्यवाही 28 फरवरी 2025 से पुनः आरंभ होगी। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों और राज्य से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
बजट सत्र की शुरुआत और विपक्ष की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी 2025 को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। इस दौरान सरकार की आगामी नीतियों और योजनाओं को प्रस्तुत किया गया। सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने महाकुंभ में हुई भगदड़ सहित अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित हुई थी।
सदन की कार्यक्षमता पर पड़ेगा असर
सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने को लेकर जनता और राजनीतिक विश्लेषकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोग इसे जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में अधिक समय देने का अवसर मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सदन की कार्यक्षमता पर असर डालने वाला कदम मान रहे हैं।