Advertisment

Triple Murder: बागपत में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, मस्जिद में मिला लथपथ शव

बागपत के गांगनौली गांव में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, मस्जिद में लथपथ शव मिले। पुलिस को शक, सीसीटीवी बंद और करीबी की संलिप्तता का अनुमान।

author-image
Dhiraj Dhillon
Baghpat

बागपत, वाईबीएन न्यूज। बागपत के गांगनौली गांव में एक जघन्य घटना में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव मस्जिद के ऊपरी कमरे में खून से लथपथ मिले। वारदात के समय मौलाना अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी का स्वागत करने सहारनपुर गए थे।

नमाज पढ़ने पहुंचे ग्रामीणों दी पुलिस को सूचना

मस्जिद में नमाज पढ़ने गए ग्रामीणों ने खून देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान मौलाना की पत्नी इसराना (30) और बेटियों सोफिया (5) व सुमय्या (2) के रूप में हुई। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में मस्जिद के सभी सीसीटीवी बंद पाए गए। पुलिस को शक है कि यह तिहरा हत्याकांड किसी करीबी ने ही किया है। मौलाना इब्राहिम से भी पूछताछ जारी है। घटना शनिवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे सामने आई। ग्रामीणों ने ऊपर कमरे में जाकर देखा तो पत्नी और दोनों बेटियां खून से लथपथ मृत पड़ी थीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया, लेकिन घरवालों और ग्रामीणों ने विरोध किया। डीआईजी के समझाने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए।

File Photo

तीनों के सिर पर भारी वस्तु से वार किए

तीनों के सिर पर भारी वस्तु से वार किए गए थे। पूरे कमरे में खून फैला हुआ था। मौलाना की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने एसपी सूरज राय के नेतृत्व में टीम गठित की है और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है, और सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
murder | Baghpat News | up crime news 
up crime news Baghpat News murder
Advertisment
Advertisment