/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/baghpat-2025-10-11-23-59-13.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बागपत जिले में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में नई जानकारी सामने आई है। गांगनौली मस्जिद के मुफ्ती इब्राहिम ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद गांव और मस्जिद, दोनों को छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार को अपने पैतृक गांव सुन्ना (जिला शामली) चले गए। ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने साफ इंकार कर दिया।
मुफ्ती बोले- मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई
मुफ्ती इब्राहिम ने कहा कि “पत्नी और मासूम बेटियों की हत्या के बाद मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई, अब यहां रहना मुश्किल है।” उनके जाने के बाद मस्जिद की देखरेख की जिम्मेदारी स्थानीय कमेटी को सौंप दी गई है। कमेटी ने फैसला लिया है कि नए मुफ्ती की नियुक्ति तक नमाज के बाद मस्जिद को बंद रखा जाएगा। इस बीच, हत्या के बाद हुए बवाल में पुलिस पर हमला करने, वर्दी फाड़ने और सरकारी वाहन तोड़ने के आरोप में सपा नेता सुरेंद्र उर्फ सुंदर सहित 29 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि 10 महिलाएं भी इसमें आरोपी बनाई गई हैं।
शनिवार को हुई थी दिल दहला देने वाली वारदात
शनिवार को हुई इस घटना में मुफ्ती इब्राहिम की पत्नी आलिमा इसराना (30), बेटी सोफिया (5) और सुमाइया (2) की दो नाबालिग छात्रों ने बसूली से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जांच में पता चला कि आरोपी मस्जिद में दीनी तालीम लेने आते थे और इब्राहिम से नाराज थे। मुफ्ती की पत्नी इसराना पांच महीने की गर्भवती थीं। घटना के बाद बवाल के चलते पुलिस पर पथराव हुआ और वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। अब पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
murder case | latest crime news UP