/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/zamaluddin-balrampur-2025-07-07-10-50-29.jpg)
"रात में चलता है करंट, दिन में धर्मांतरण! बलरामपुर का 'जमालुद्दीन' किसके इशारे पर खेल रहा है ये घिनौना खेल?" | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके में एक तथाकथित रहस्यमयी बाबा ने महज दो साल में खड़ी कर दी तीन बीघे की आलीशान कोठी, जहां दर्जनों परिवार रहते हैं और धर्मांतरण के काले खेल का शक गहरा रहा है। यह कहानी आपको अंदर तक झकझोर देगी!बलरामपुर जिले के उतरौला स्थित मधपुर गांव में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा नाम के एक शख्स ने अपनी रहस्यमयी गतिविधियों से पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि महज दो साल के भीतर, इस बाबा ने कैसे तीन बीघे में फैली एक विशाल और आलीशान कोठी खड़ी कर दी। यह कोठी सिर्फ एक रिहाइश नहीं, बल्कि कई रहस्यों और आरोपों का गढ़ बन चुकी है, जिनमें सबसे गंभीर है धर्मांतरण के सिंडिकेट से जुड़े होने का आरोप।
आलीशान कोठी का रहस्य और 'छांगुर बाबा' का साम्राज्य
कोठी का निर्माण कार्य अब भी जारी है, जो इसकी भव्यता और जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की बढ़ती शक्ति का प्रतीक है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस कोठी में पचास से अधिक परिवार रहते हैं, जिनमें बाबा के करीबी मुरीद और वह लोग शामिल हैं जिन पर धर्मांतरण के रैकेट में शामिल होने का आरोप है। सवाल उठता है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां क्यों और कैसे जमा हुए हैं? क्या यह सिर्फ आस्था का केंद्र है या इसके पीछे कुछ और गहरी साजिश छिपी है?
अभेद्य सुरक्षा और खूंखार पहरेदार
इस कोठी की सुरक्षा व्यवस्था किसी किले से कम नहीं। यहां खूंखार कुत्ते, घोड़े, अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे और कंटीले तार लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों के बीच तो यहां तक चर्चा है कि रात में इन कंटीले तारों में बिजली का करंट दौड़ा दिया जाता है, ताकि कोई भी इसकी ऊंची चारदीवारी को पार न कर सके। ऐसी अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था आखिर क्यों? क्या बाबा को किसी बात का डर है या फिर वह किसी को अंदर की सच्चाई जानने से रोकना चाहते हैं? यह सवाल लोगों के मन में लगातार कौंध रहा है।
धर्मांतरण का काला धंधा और दुबई कनेक्शन
सबसे चौंकाने वाला आरोप धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि इस कोठी में धर्मांतरण का सिंडिकेट सक्रिय है, जो लोगों को बहला-फुसलाकर या लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाता है। इससे भी अधिक परेशान करने वाली बात यह है कि इस रैकेट के तार सीधे दुबई से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। क्या यह सिर्फ भारत में फैला नेटवर्क है या इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय ताकतों का हाथ है? अगर ऐसा है, तो यह देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है।
जांच के घेरे में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा
यह पूरा मामला अब पुलिस और खुफिया एजेंसियों की नजर में है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस पर गंभीरता से ध्यान देना शुरू कर दिया है। सवाल यह है कि आखिर इस रहस्यमयी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के पास इतनी अकूत संपत्ति कहां से आई? कैसे उसने इतनी कम समय में इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया? क्या धर्मांतरण के जरिए जुटाया गया धन ही इस आलीशान कोठी और उसके सुरक्षा इंतजामों का स्रोत है?
स्थानीय लोगों की चुप्पी और डर का माहौल
गांव के लोग इस मामले पर खुलकर बोलने से डर रहे हैं। कुछ लोग दबी जुबान में बताते हैं कि बाबा का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि कोई उसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता। यह खामोशी और डर का माहौल ही कई और सवालों को जन्म देता है। क्या बाबा के पास कोई ऐसी शक्ति है जिससे लोग भयभीत हैं, या फिर यह डर उस अवैध धंधे से जुड़ा है जिसमें वह कथित रूप से शामिल है?
बलरामपुर में धर्मांतरण का मामला अब सिर्फ एक स्थानीय खबर नहीं रह गया है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा बन गया है। इस आलीशान कोठी के अंदर क्या चल रहा है, इसका खुलासा होना अभी बाकी है। जांच एजेंसियां जितनी गहराई से इसकी पड़ताल करेंगी, उतने ही चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। यह कहानी सिर्फ एक बाबा की नहीं, बल्कि एक ऐसे नेटवर्क की है जो समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है।
up news breaking | balrampur | balrampur news