/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/file-photo-arti-and-lalit-2025-10-21-13-20-50.jpg)
Photograph: (Google)
बिजनौर, वाईबीएन न्यूज। बिजनौर जिले के किरतपुर थानाक्षेत्र में रहने वाली 33 वर्षीय आरती शादीशुदा थी। शादीशुदा और दो छोटे- छोटे बच्चों की मां होने के बावजूद वह 14 साल छोटे ललित के प्यार में पागल थी। ललित भी उसी गांव का रहने वाला था। समाज इस रिश्ते को मंजूर करने को कतई तैयार नहीं था। आए दिन मिलने वालों से तंग आकर दोनों ने दिवाली की रात इस उम्मीद में जान दे दी कि इस जन्म में नहीं, अगले जन्म में तो वे दोनों एक- दूसरे के हो पाएंगे।
जानें क्या है पूरा मामला?
दीपावली की खुशियों के बीच उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। किरतपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में एक प्रेमी युगल ने समाज की बंदिशों और पारिवारिक विरोध से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना दीपावली की रात हुई, जब पूरा गांव दीयों की रोशनी और उत्सव में डूबा हुआ था। 33 वर्षीय आरती और 19 वर्षीय ललित दिवाली के दिन शाम घर से निकले और गांव के बाहर जाकर दोनों ने जहर पी लिया। गांव वालों को पता लगा तो दोनों को लेकर अस्पताल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
“जीते जी नहीं मिल सके, अब मरकर जरूर मिलेंगे”
मरने से पहले दोनों का कहना था- “जीते जी नहीं मिल सके, अब मरकर जरूर मिलेंगे।” पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव वालों ने बताया कि दोनों पहले भी एक बार घर से फरार हो गए थे। गांव वालों ने समझा बुझाकर दोनों का अलग कर दिया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
up news | latest up news | up news hindi | Bijnor News Today