/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/4nGmbfTtbUuxcxikREEB.jpg)
BIJNOR CRIME NEWS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
bijnor crime news : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी साली से शादी करने की चाहत में अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या करवा दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया है।
घटनाक्रम...
- नगीना निवासी अंकित सैनी की शादी 5 साल पहले नजीबाबाद की किरन से हुई थी।
- अंकित अपनी साली से शादी करना चाहता था, लेकिन किरन के रहते यह संभव नहीं था।
- अंकित ने अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर किरन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
- छह मार्च को किरन अपने घर नजीबाबाद गई थी और आठ मार्च को अंकित उसे वापस लाने गया।
- नजीबाबाद से लौटते समय अंकित ने किरन को रायपुर के पास एक पेट्रोल पंप के पास उतार दिया।
- तभी सचिन ने अपनी ईको गाड़ी से किरन को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच और खुलासे
- पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिससे पता चला कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या थी।
- फोन सर्विलांस की मदद से पुलिस ने कार चालक सचिन को गिरफ्तार किया।
- सचिन ने पूछताछ में बताया कि अंकित ने अपनी साली से शादी करने के लिए किरन की हत्या करवाई।
- अंकित और सचिन ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी, जिसके तहत सचिन ने किरन को गाड़ी से कुचल दिया।
- पुलिस ने अंकित और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है और ईको गाड़ी भी बरामद कर ली है।
मुख्य बिंदु
- साली से शादी करने की चाहत में जीजा बना कातिल।
- दोस्त के कहने पर दोस्त ने किया खूनी खेल।
- सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस से खुला राज।
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisment