Advertisment

शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा Boyfriend फिर अर्धनग्न हालत में संदूक में मिला

दरअसल, महिला के घरवालों को पहले से शक था। घरवालों को जब इसकी भनक लगी, तो वो पूरे घर की तलाशी लेने लगए। इसी जांच -पड़ताल के दौरान युवक घर के एक संदूक में अर्धनग्न हालत में छुपा हुआ मिला।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा बॉयफ्रेंड, परिजनों को देख संदूक में घुसा फिर पिटाई का वीडियो वायरल
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आगरा, वाईबीएन नेटवर्क |प्यार में इंसान किसी भी हद से गुजर सकता है, ऐसा ही एक रोचक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है। दरअसल आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। युवक ने इस योजना को चोरी -छिपे अंजाम दिया और जब घरवालों से डरा तो संदूक में घुसा गया। हालांकि युवक की ये चालाकी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई। युवक पकड़ा गया और उसके बाद जमकर पिटाई हो गई। संदूक में घुसे युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

घरवालों को था पहले से शक

दरअसल महिला के घरवालों को पहले से शक था। घरवालों को जब इसकी भनक लगी, तो वो पूरे घर की तलाशी लेने लगे। इसी जांच -पड़ताल के दौरान युवक घर के एक संदूक में अर्धनग्न हालत में छुपा हुआ मिला। जैसे ही घरवालों ने संदूक खोला तो प्रेमी को देख लोग हैरान रह गए। परिजनों ने युवक को बाहर निकाला और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्टठा हो गई। सभी ने मिलकर फिर आशिक युवक की पिटाई कर दी। 

युवक गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक, युवक का महिला के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि दोनों ही पहले से शादीशुदा है। घर के लोगों के इसका पहले से शक था, मौके की तलाश में थे जैसे ही मौका मिला उन्होंने योजना बनाकर युवक की पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही बांकेबिहारी थाना फतेहाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। संदूक में घुसे अर्धनग्न आशिक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Agra News 2025 आगरा Agra News
Advertisment
Advertisment