/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/balrampur-chhangur-baba-2025-07-10-12-59-38.jpg)
बलरामपुर धर्मांतरण केस : 3 दिन से जलालुद्दीन की संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन जारी, जानें पूरा मामला! | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आज गुरूवार 10 जुलाई 2025 को भी यूपी के जिला बलरामपुर के उतरौला में स्थित कथित धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा की संपत्तियों पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए बाबा की अवैध संपत्तियों पर तीसरे दिन भी बुलडोजर गरजा। यह कार्रवाई प्रशासन की सख्त मंशा को दर्शाती है कि धर्मांतरण जैसे गंभीर अपराधों पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ जारी मुहिम के बीच, बलरामपुर जिले के उतरौला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां यूपी एटीएस (UP ATS) द्वारा गिरफ्तार किए गए कथित धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा पर प्रशासन की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। बाबा की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है, जो उनकी काली कमाई का नतीजा बताई जा रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें सुनियोजित तरीके से लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। इसी कड़ी में, यूपी एटीएस ने गहन जांच के बाद जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा को गिरफ्तार किया। जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा पर आरोप है कि वह एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो भोले-भाले और गरीब लोगों को निशाना बनाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था। इन लोगों को पैसे का लालच, नौकरी का झांसा या बीमारी ठीक करने के बहाने फंसाया जाता था।
#WATCH | Utraula, Balrampur | Uttar Pradesh administration's action on the properties belonging to Chhangur Baba continues for the third consecutive day.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
He is the alleged mastermind of a religious conversion gang and was arrested by the Uttar Pradesh ATS. pic.twitter.com/SkTVncuiTw
प्रशासन का एक्शन प्लान
जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद से ही प्रशासन उनकी संपत्तियों की जांच में जुट गया था। पता चला कि जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा ने धर्मांतरण से कमाई गई अवैध रकम से कई बेनामी संपत्तियां बना रखी थीं। इसके बाद प्रशासन ने इन संपत्तियों को ध्वस्त करने का अभियान शुरू किया।
पहले दिन: जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा के मुख्य आश्रम और कुछ अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया।
दूसरे दिन: जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा के नाम पर दर्ज कुछ कृषि भूमियों और एक निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाया गया।
तीसरे दिन: जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा के शेष बची अवैध संपत्तियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है और इसका उद्देश्य अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को जब्त करना है।
बलरामपुर के एएसपी विशाल पाण्डेय ने बताया, "बिल्डिंग को ध्वस्त करने का काम जारी है। जब तक ये पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो जाती तब तक काम जारी रहेगा। लगातार पुलिस की तैनाती भी जारी है।"
#WATCH Balrampur, Uttar Pradesh| ASP Vishal Pandey says, "The work of demolishing the building is ongoing. Police deployment remains in place." pic.twitter.com/NHOojNHgaF
— ANI (@ANI) July 10, 2025
स्थानीय लोगों में राहत और गुस्सा
उतरौला के स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई लोग प्रशासन के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं। वहीं, कुछ लोगों में बाबा के प्रति अभी भी आस्था बनी हुई है, जिससे तनाव की स्थिति भी बनी हुई है।
एक स्थानीय निवासी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा यहां काफी समय से सक्रिय था। कई लोगों ने उसकी बातों में आकर अपना धर्म बदला था। प्रशासन का यह कदम सराहनीय है।"
धर्मांतरण कानून और आगे की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में हाल ही में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है, जिसके तहत अवैध धर्मांतरण को एक गंभीर अपराध माना गया है। जलालुद्दीन उर्फ छंगुर बाबा के खिलाफ भी इसी कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और एटीएस की टीमें अभी भी इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
islam convert | balrampur news | up police | Bulldozer Action