Advertisment

British tourist से रेप और मर्डर पर 8 साल बाद फैसला, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

बता दें 25 साल की रेप पीड़िता डैनिएल मैकलॉक्लिन मूल रूप से आयरलैंड की निवासी थी। हालांकि उसके पास ब्रिटेन और आयरलैंड दोनों देशों की नागरिकता था। डैनिएल साल 2017 के फरवरी में एक दोस्त के सात ब्रिटिश पासपोर्ट पर गोवा घूमने आई थी।  

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
 ब्रिटिश टूरिस्ट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गोवा, वाईबीएन नेटवर्क 

गोवा में आज से 8 साल पहले आयरलैंड (ब्रिटिश) लड़की से हुए रेप और हत्या के मामले में अब फैसला आया है। ब्रिटिश टूरिस्ट को 8 साल बाद कोर्ट से न्याय मिला है। बता दें मामले में कोर्ट जिला एवं सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए दोषी को उम्रकैद दी है। 

आजीवन कारावास की सजा

गोवा के मडगांव प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाया है। यह मामला साल 2017 का है, जब कैनाकोना में आयरिश टूरिस्ट डैनिएल मैकलॉक्लिन की हत्या की गई थी। टूरिस्ट लड़की से रेप और हत्या के आरोपी विकट भगत नामक शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। आरोपी को पीड़िता से रेप से लिए कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

Advertisment

आयरलैंड की रहनेवाली थी पीड़िता 

बता दें 25 साल की रेप पीड़िता डैनिएल मैकलॉक्लिन मूल रूप से आयरलैंड की निवासी थी। हालांकि उसके पास ब्रिटेन और आयरलैंड दोनों देशों की नागरिकता था। डैनिएल साल 2017 के फरवरी में एक दोस्त के सात ब्रिटिश पासपोर्ट पर गोवा घूमने आई थी।  ब्रिटिश टूरिस्ट के साथ यह घटना 13 मार्च को होली के दिन हुई थी। युवती पालोलिम से होली मना कर अकेली होटल वापस लौट रही थी। होटल पहुंचने में काफी देर हो गई, रात हो गई थी। जब तक युवती होटल पहुंच पाती उसके साथ रेप की घटना हुई। आरोपी ने उसकी हत्या भी कर दी। 

Advertisment
Advertisment