Advertisment

UP News : सपा विधायक जाहिद बेग को कोर्ट से झटका, विधानसभा सत्र में शामिल होने की याचिका खारिज

सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विधायक ने लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी।

author-image
Abhishek Mishra
SP MLA Zahid Jamal Baig

सपा विधायक जाहिद बेग की विधानसभा सत्र में शामिल होने की याचिका खारिज Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विधायक ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। प्रभारी न्यायाधीश एमपीएमएलए लोकेश मिश्रा ने विधायक की याचिका को खारिज कर दिया।

नैनी जेल में बंद हैं सपा विधायक 

नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फंसे सपा विधायक जाहिद जमाल बेग इस समय प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं। इस समय लखनऊ में विधानसभा सत्र चल रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए सपा विधायक जाहिद जमाल बेग ने अपने अधिवक्ता मजहर शकील के माध्यम से एमपीएमएलए की अदालत में याचिका दाखिल की।

Advertisment

विधायक के आवास पर नौकरानी ने की थी आत्महत्या

कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए विधायक की याचिका को जायज नहीं माना और उसे खारिज कर दिया। सपा विधायक के भदोही में मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास की तीसरी मंजिल पर नौकरानी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद इनके यहां से एक किशोरी को भी बरामद किया गया था। इसके बाद विधायक व उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई।पुलिस ने सपा विधायक के साथ उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisment
Advertisment