/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/XejkoaokW3scWxgnbhqA.jpg)
मुठभेड़ में बदमाश जीतू ढेर Photograph: (वाईबीएन)
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की बदमाशों के साथ थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। जिसमे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है । घायल बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी आसौंदा सिवान थाना आसौंदा जिला झज्झर हरियाणा के रूप में हुई है। जिस पर गाजियाबाद से थाना टीला मोड़ के 2023 के हत्या के केस में वांछित होने पर एक लाख का ईनाम घोषित हो रखा था ।
जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया
एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि जितेंद्र ने 2016 में झज्झर में एक डबल मर्डर कर रखा था । जिसमे उसको आजीवन कारावास हो गया था । इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था पर पैरोल जम्प करके फरार हो गया और सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ ग़ाज़ियाबाद में कई गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमे 2023 से फरार चल रहा था । जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा था।
अंधरे का फायदा उठाकर जीतू के अन्य साथी फरार
अमिताभ यश ने बताया कि बुधवार की तड़के सुबह एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में जीतू को गोली लग गई। जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। एसटीएफ की टीम ने घायल जीतू को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जीतू पर कुल आठ मुकदमे दर्ज है।