विदेश में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका Photograph: (Social Media)
विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकार ने बड़ा अवसर उपलब्ध कराया है। इज़राइल, जर्मनी और जापान में नर्सिंग व केयर गिवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सेवायोजन विभाग के माध्यम से यह नौकरियां दी जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
इज़राइल में 5000 पदों पर भर्ती
सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक सूर्यकांत कुमार ने बताया कि इज़राइल में नर्सिंग, केयर गिवर और असिस्टेंट नर्स के लिए 5000 पद निकाले गए हैं। इस पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमा और कम से कम एक साल का अनुभव आवश्यक है। पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 90% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
जर्मनी में 250 पदों पर भर्ती
जर्मनी में असिस्टेंट नर्स के 250 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास नर्सिंग डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग या GNM डिप्लोमा के साथ एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।
जापान में 50 पदों के लिए भर्ती
जापान में केयर गिवर के 50 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा नर्सिंग डिप्लोमा और एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
सभी इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विदेशों में बेहतर वेतन और सुविधाओं के साथ नौकरी करने का अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ से संपर्क किया जा सकता है।