/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/VSPu9eHaerP3FyCmGQlu.jpg)
जालौन, वाईबीएन नेटवर्क | उत्तर प्रदेश के जालौन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जालौन के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा बच्चा नशे का शिकार हो गया। दरअसल इलाज के लिए आए बच्चे को सरकारी डॉक्टर सुरेश चंद ने सिगरेट पिलाई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करवाया और जरूरी कार्रवाई के निर्दश दिए।
UP के #जालौन में इलाज के लिए आए बच्चे को सरकारी #डॉक्टर सुरेश चंद ने सिगरेट पिलाई..जिसका वीडियो भी सामने आया है..
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) April 17, 2025
जिसके बाद #डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर पर FIR कराने का आदेश दिया है..#up#jaloanpic.twitter.com/HABIyFxmcB
जुकाम ठीक करने का दावा
बता दें, मामले को लेकर डॉक्टर ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा कि इससे बच्चे का जुकाम ठीक हो जाएगा। पूरा मामला जालौन के कुठौंद सीएटसी का है। जहां सिगरेट पिलाते डॉक्टर का वीडियो अस्पताल के कर्मचारी ने बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो चारों तरफ फैल गया साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टर के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करने और 2 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ने सख्त निर्देश
मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट कर उन्होंने लिखा -नपद जालौन के सी०एच०सी०, कुठौन्द में तैनात चिकित्सक द्वारा 04 वर्षीय बच्चे को सिगरेट पिलाने संबंधी वायरल वीडियो के प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन द्वारा उक्त चिकित्सक को सी०एच०सी० कुठौन्द से हटा दिया गया है। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन को उक्त चिकित्सक के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराने के आदेश दिये गए हैं साथ ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट 02 दिन के अंदर माँगी गयी है, तत्पश्चात आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध शासन स्तर पर भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। विभाग व सरकार की छवि धूमिल करने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा।
जनपद जालौन के सी०एच०सी०, कुठौन्द में तैनात चिकित्सक द्वारा 04 वर्षीय बच्चे को सिगरेट पिलाने संबंधी वायरल वीडियो के प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जालौन द्वारा उक्त चिकित्सक को सी०एच०सी० कुठौन्द से हटा दिया गया है। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा…
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) April 16, 2025