Advertisment

Holi पर CM Yogi का संदेश: ‘एकजुट भारत को कोई ताकत नहीं रोक सकती’

होली के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि भारत एकजुट हो जाए, तो कोई ताकत उसे विकसित होने से नहीं रोक सकती। महाकुंभ में सनातन धर्म की शक्ति ने पूरी दुनिया को चौंका दिया।

author-image
Vibhoo Mishra
yogi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गोरखपुर, वाईबीएन नेटवर्क। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रंगों के त्योहार होली का उत्सव मनाया। स्थानीय लोगों के साथ होली खेलते हुए उन्होंने फाग गीतों का आनंद लिया और इसके बाद एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यदि भारत के लोग एकजुट हो जाएं, तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकती।

यह भी पढ़ें:Holi : संभल समेत कई शहरों में ढकी गई मस्जिदें , सीसीटीवी व ड्रोन से रखी जा रही नजर

सनातन की शक्ति और महाकुंभ का भव्य आयोजन

Advertisment

सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म की शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई, जिसे देखकर पूरी दुनिया अचंभित रह गई। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू समाज को जाति के आधार पर बंटा हुआ समझते थे, उन्हें इस भव्य आयोजन ने जवाब दे दिया है।

हमें बांटने वाले कौन?

सीएम योगी ने आगे कहा कि वे लोग कौन हैं, जो हमें बांटने का काम कर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर का विरोध किया था। ये वही लोग हैं, जो गो-तस्करी में लिप्त थे और गो-हत्यारों को प्रश्रय देकर उन्हें सत्ता में भागीदार बनाते थे। ये वही लोग हैं, जो बोलते हैं कि भारत कभी 'विकसित भारत' नहीं हो सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Police Bharti : सीएम योगी ने सफल अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा- 12048 बेटियां बनने जा रहीं यूपी पुलिस का हिस्सा

भारत की समृद्ध परंपराएं

उन्होंने कहा कि भारत के पास पर्व और त्योहारों की इतनी समृद्ध परंपरा है, जितनी दुनिया के किसी अन्य देश या मजहब के पास नहीं है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए एकजुटता, भाईचारे और राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया।

Advertisment
Advertisment