Advertisment

Baliya News: जिस कार की पूजा कराने गया परिवार उसी की विंडो में फंस कर मासूम की मौत

Baliya में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक मासूम की मौत हो गई। जिस नई कार की पूजा कराने परिवार मंदिर गया उसी कार का शीशा अचानक ऊपर आने से उसमें फंस कर ढाई साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

author-image
Vibhoo Mishra
Child Death
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बलिया, वाईबीएन नेटवर्क।

बलिया जिले के बेल्थरा में एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब कार का शीशा ऊपर आने से उसमे फंस कर मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन उसी कार की पूजा करने हेतु मंदिर गए थे।

कैसे हुई घटना 

जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के चकिया निवासी रोशन ठाकुर का परिवार चन्दाडीह गांव स्थित मातु जी महारानी मंदिर में अपनी नई बलेनो कार की पूजा कराने गया था। वापसी के दौरान रोशन ठाकुर का डेढ़ वर्षीय पुत्र रेयांश उर्फ कान्हा कार की पिछली सीट पर बैठा था। कार की खिड़की थोड़ी खुली थी। कान्हा खिड़की से बाहर झांक रहा था। इसी दौरान उसके हाथ से पावर विंडो का स्विच दब गया। इससे उसकी गर्दन खिड़की में फंस गई।

Advertisment

मां के सामने बेटे की मौत

ये देख मां ने तुरंत विंडो के शीशे को हटाया परंतु मासूम की गर्दन एक तरफ लुढ़क गई। परिजन तुरंत उसे वहां से अस्पताल ले गए परंतु डॉक्टर ने बच्चे को मऊ रेफर कर दिया। मऊ के डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा कि परिवार में बेटी की शादी के दौरान यह नई कार खरीदी गई थी।

Advertisment
Advertisment