Advertisment

एडीएम ने Iqra Hasan से अभद्रता की, सांसद को बाहर निकालने का आरोप, जांच बैठी

कैराना सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन से एडीएम प्रशासन के कथित अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। जांच के आदेश जारी, जिलाधिकारी को निर्देश।

author-image
Dhiraj Dhillon
MP Kairana Uttar Predesh Ikra Hasan

Ikra Hasan, MP Kairana, Uttar Predesh Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश में कैराना की सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर नगर पंचायत की चेयरपर्सन शमा परवीन ने एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह पर अभद्रता का आरोप लगाया है। दोनों जनप्रतिनिधियों का कहना है कि 1 जुलाई को वे छुटमलपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं, लेकिन मुलाकात के दौरान एडीएम ने न केवल उन्हें बाहर जाने को कह दिया, बल्कि बेहद अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इस पूरे प्रकरण पर मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने जिलाधिकारी मनीष बंसल को जांच के आदेश दे दिए हैं।
Advertisment

क्या है पूरा मामला?

MP Ikra Hasan ने बताया कि 1 जुलाई को उन्होंने छुटमलपुर की नागरिक समस्याओं को लेकर दोपहर 1 बजे एडीएम संतोष बहादुर सिंह से संपर्क किया। जवाब मिला कि वह लंच पर हैं और समस्याएं पत्राचार के माध्यम से भेज दी जाएं। बाद में करीब 3 बजे सांसद इकरा हसन और नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन एडीएम कार्यालय पहुंचीं। उनका आरोप है कि इस दौरान एडीएम का व्यवहार अपमानजनक रहा और शमा परवीन को डांटा गया। जब सांसद ने हस्तक्षेप कर बात रखने का आग्रह किया, तो एडीएम ने उनसे भी अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया।

शिकायत के बाद जांच के आदेश

Advertisment

इस घटना के बाद सांसद इकरा हसन ने प्रमुख सचिव (नियुक्ति), मंडलायुक्त और अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा,“सांसद की शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ शालीनता से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं।” जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया मामले की जांच की जा रही है और जल्द निष्कर्ष सामने आएगा।

क्या बोले पक्ष-विपक्ष?

शमा परवीन, चेयरपर्सन छुटमलपुर नगर पंचायत- "मैं सांसद इकरा हसन के साथ ईओ की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत करने गई थी। लेकिन एडीएम ने हमारे साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया।" दूसरी ओर एडीएम संतोष बहादुर सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं है। जनप्रतिनिधियों के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की गई, सभी आरोप बेबुनियाद हैं।"

mp
Advertisment
Advertisment