/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/mp-kairana-uttar-predesh-ikra-hasan-2025-07-16-06-36-29.jpg)
Ikra Hasan, MP Kairana, Uttar Predesh Photograph: (Google)
क्या है पूरा मामला?
MP Ikra Hasan ने बताया कि 1 जुलाई को उन्होंने छुटमलपुर की नागरिक समस्याओं को लेकर दोपहर 1 बजे एडीएम संतोष बहादुर सिंह से संपर्क किया। जवाब मिला कि वह लंच पर हैं और समस्याएं पत्राचार के माध्यम से भेज दी जाएं। बाद में करीब 3 बजे सांसद इकरा हसन और नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन एडीएम कार्यालय पहुंचीं। उनका आरोप है कि इस दौरान एडीएम का व्यवहार अपमानजनक रहा और शमा परवीन को डांटा गया। जब सांसद ने हस्तक्षेप कर बात रखने का आग्रह किया, तो एडीएम ने उनसे भी अभद्र व्यवहार करते हुए कार्यालय से बाहर जाने को कह दिया।
शिकायत के बाद जांच के आदेश
इस घटना के बाद सांसद इकरा हसन ने प्रमुख सचिव (नियुक्ति), मंडलायुक्त और अन्य अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी। मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा,“सांसद की शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ शालीनता से पेश आने के निर्देश दिए गए हैं।” जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया मामले की जांच की जा रही है और जल्द निष्कर्ष सामने आएगा।
क्या बोले पक्ष-विपक्ष?
शमा परवीन, चेयरपर्सन छुटमलपुर नगर पंचायत- "मैं सांसद इकरा हसन के साथ ईओ की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत करने गई थी। लेकिन एडीएम ने हमारे साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया।" दूसरी ओर एडीएम संतोष बहादुर सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं है। जनप्रतिनिधियों के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की गई, सभी आरोप बेबुनियाद हैं।"