/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/4QteO94eELKNsaBf6noA.jpg)
शक्ति पीठ मां कामाख्या के दर्शन के लिए चलेगी नई ट्रेन Photograph: (Social Media)
राजधानी लखनऊ से आसाम में शक्ति पीठ मां कामाख्या (Kamakhya Temple) के दर्शन अब और आसानी से हो सकेंगे। इसके लिए गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़ तक नई ट्रेन ट्रेन की योजना है। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। इस पर सहमति लगभग बन चुकी है। यह ट्रेन अयोध्या धाम और गोरखपुर होते हुए चलेगी। ट्रेन के संचालन से बड़ी संख्या में लखनऊ से मां कामाख्या देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी।
सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन
प्रस्ताव के अनुसार, यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। डिब्रूगढ़ से रात नौ बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। फिर 10:10 बजे अयोध्या धाम होते हुए दोपहर 1:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। गोरखपुर और अयोध्या धाम में इसे 10 मिनट का रुकने का समय मिल सकता है। डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर तक यात्रा के दौरान ट्रेन को कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी, हाजीपुर, छपरा ग्रामीण, गोरखपुर और अयोध्या में स्टॉपेज दिया जा सकता है।
दूरी तय करने में 41 घंटे का लगेगा समय
ट्रेन को यह दूरी तय करने में करीब 41 घंटे का समय लगेगा। इसमें जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी समेत कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की सहमति के बाद इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड से इस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।इस ट्रेन का किराया पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की तरफ से बाद में घोषित किया जाएगा। अयोध्या में भगवान राम मंदिर के दर्शन के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में काफी राहत मिलेगी।