/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/meerut-rld-meeting-2025-07-04-12-23-40.jpg)
Meerut News : 8 जुलाई को मेरठ आएंगे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, ऐसे हो रही तैयारी | यंग भारत न्यूज Photograph: (यंग भारत न्यूज)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा जिला कार्यालय पर चौधरी जयंत सिंह के 8 जुलाई को सरदार बल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल मतलूब गौड़ तथा संचालन सुनील रोहटा प्रदेश मीडिया प्रभारी ने की। बैठक में कार्यक्रम हेतु हजारों किसानों को लेकर जाने का लक्ष्य रखा गया है और सभी पदाधिकारीगण को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष (छात्र) राहुल पूनिया और क्षेत्रीय सचिव नरेश मल्लापुर का स्वागत किया गया। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान द्वारा जिला कार्यालय पर पौधरोपण किया गया। सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा कि आगामी 8 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम मैं सवाल खास विधानसभा के किसान प्रतिभाग करने का कार्य करेंगे और अपने नेता के विचारों को सुनेंगे।
सांसद राजकुमार सांगवान ने सौंपी जिम्मेदारी
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार सांगवान ने कहा कि किसानों की फसल की उचित देखभाल के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जो अनुबंध भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ के साथ किया है यह अनुबंध मेरठ जनपद के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा।
जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा है कि चौधरी जयंत सिंह के साथ में देश के शिक्षा मंत्री का भी आगमन मेरठ की धरती पर हो रहा है इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने नेता के साथ-साथ सभी अतिथिगणों का पुरजोर तरीके से स्वागत किया जाए और उनके विचारों को सुना जाए इसलिए प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी संपूर्ण जनपद में तय कर दी गई है। सभी पदाधिकारी अपने साथ किसानों को भारी संख्या में कृषि विश्वविद्यालय ले जाने का कार्य करेंगे।
इस दौरान बैठक में संगीता दोहरे, कर्नल ब्रह्मपाल तोमर, नरेन्द्र खजूरी रणवीर दहिया, अजित प्रताप, अनिकेत भारद्वाज, प्रताप लोईया, विनय मल्लापुर, संजय पनवाड़ी, गौरव जिटोली, आशीष पिंटू, अक्षय अतलपुर, विश्वास प्रमुख, अभिमन्यु ललसाना, जितेन्द्र राठी, सुभाष जाटव, जहीर अब्बासी, नरेश मल्लापुर, प्रशांत चौधरी, योगेश फौजी, सीपी सिंह, योगेंद्र छुर्र, सतीश त्यागी, विनय प्रधान, नासिर गौताना, यासीन अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Meerut news | Meerut new hindi | Jayant Chaudhary | kisan