/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/sT8txCkbkLSdVkvPeYOA.jpg)
पहलगाम के आतंकी हमले में कानपुर के शुभम तिवारी की मौत के बाद आक्रोशित जन। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर आतंकी हमले से कानपुर गम व गुस्से में डूब गया। कई जगह आतंकियों के पुतले फूंके गये तो कैंडल मार्च भी निकाला गया। गम-गुस्से से लबरेज शहरियों ने केंद्र सरकार से कायराना घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सबक सिखाने वाली कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि आतंकियों के आका देश पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। सरकार आतंकियों तथा पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी ठोस कार्रवाई करें कि आतंकी दोबारा ऐसी कायराना हरकत करने की हिम्मत जुटाने के पहले कांप जाएं। आतंकियों के इस हमले में कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र के हाथीपुर गांव में रहने वाले शुभम द्विवेदी सहित 28 लोगों की मौत हो गई है। आंतकियों ने नाम पूछकर सैलानियों को मौत की घाट उतारा था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/nnCnW8FjmhVIqIylZsz8.jpg)
शुभम के परिजनों के साथ खड़ा है प्रशासन
घटना पर दुख जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह तथा पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से घटना में मारे गए हाथीपुर गांव के शुभम द्विवेदी के परिवार के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सुबह पुलिस आयुक्त तथा जिलाधिकारी शुभम के पैतृक घर पहुंचे और परिवार से लोगों से मिलकर शुभम की मौत पर दुख जताया। जिलाधिकारी ने इस कठिन समय में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने दिया हर संभव मदद का निर्देश
शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद जिलाधिकारी ने परिवार को धैर्य एवं संबल प्रदान करने की भगवान से कामना करते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री ने आज सुबह फोन पर संवाद के जरिए शुभम के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई तथा हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कश्मीर के मंडलायुक्त और पहलगाम के डीएम से कानपुर प्रशासन लगातार संपर्क में है। शुक्रवार को सुबह पार्थिक शरीर कानपुर पहुंचने की उम्मीद है। शुभम के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे पुलिस कमिश्रर अखिल कुमार ने संवेदना जताते हुए कहाकि, पहलगाम की घटना बेहद दुखद और पीड़दायक-दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहाकि, दुख की घड़ी में कानपुर पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है तथा हरसंभव मदद के लिए तैयार है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/aNTzztWJlOKQqpSDghXI.jpg)
शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के बेटे शुभम दिवेदी समेत अन्य 27 निर्दोषों के लिए शोक की लहर दौड़ी हुई है। टीवी सीरियल के हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने वीडियो जारी करके सरकार से आग्रह किया है कि आतंकी हमले में मौत के शिकार लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए, साथ ही उनका अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान के साथ कराया जाए। अन्नू ने सरकार से गुजारिश करते हुए कहा है कि, जिंदगी गंवाने वाले के परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए और कश्मीर को पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरों से लैस कराया जाए ताकि यह पता लग सके कि आतंकी वहीं के रहने वाले थे कि कहीं और से आए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/MKRtYMruAR8I34rmBKBV.jpg)
व्यापारी संगठनों ने फूंका आतंकियों को पुतला
आतंकी हरकत के विरोध में शहर के व्यापारिक संगठनों में नयागंज से जुलूस निकालकर घंटाघर चौराहा पर आतंकवादियों का पुतला फूंका। इस दौरान आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि देश के अंदर आतंकवादी घटनाएं काफी खतरनाक है। अब तो आतंकवादी जाति- धर्म पूछकर गोलियां चला रहे हैं, यह देश के लिए किसी भी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने कहाकि, केंद्र सरकार को चाहिए कि आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में उनका जवाब दें ताकि और आतंकी संगठनों को सबक मिल सके। व्यापारी नेताओं ने कहा कि कानपुर के व्यापारी के पुत्र की आतंकवादियों ने जिस तरीके से गोली मारकर हत्या की है तथा देश के अन्य नागरिकों की हत्या की है।यह देश की जनता किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगी। केंद्र सरकार इस मामले में पूरी तरह से स्वतंत्र है और वह जम्मू कश्मीर में बैठे हुए सभी आतंकवादियों को मौत नसीब कराए। ।
अब बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकियों की हरकत
शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहाकि, घटना दुर्भाग्यपूर्ण और कायराना है। अब ऐसी हरकतों को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि, जल्द ही हरकत को अंजाम देने वाले आतंकियों को खोजकर सजा मिलेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां जल्द ही आतंकियों के आकाओं का नेटवर्क ध्वस्त करेंगी। उन्होंने कहाकि, पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ कायरना हरकत हमारे देश की अखंडता, शांति एवं मानवता पर एक सीधा हमला है, जिसे देश कभी सहन नहीं करेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/KMiN8Ug5CvfmfusLV7i6.jpg)
सांसद ने की परिजनों से मुलाकात
शहर के सांसद रमेश अवस्थी ने शुभम के पैतृक निवास हाथीपुर पहुंचकर उनके चाचा मनोज द्विवेदी से मिलकर परिवार को सांत्वना देकर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहाकि, हृदय विदारक घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरा स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह देश के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्राथमिकताओं को दर्शाता है। सांसद अवस्थी ने कहाकि, सरकार इस जघन्य आतंकी हमले का माकूल जवाब देगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमारे सुरक्षा बल सतर्क हैं और इस हमले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। देश की सुरक्षा, शांति और नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया अनूप अवस्थी वीरेंद्र तिवारी ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।