Advertisment

कानपुर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण रोकने को शुरू की कवायद, धार्मिक स्थलों से हटवाए 200 से ज्यादा लाउड स्पीकर

कानपुर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए शहर में कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को शहर के धार्मिक स्थलों से दो सौ से ज्यादा लाउड स्पीकर हटवाए। पुलिस टीम ने धार्मिक स्थलों पर धर्म गुरुओं को ध्वनि प्रदूषण न करने की ताकीद की है। 

author-image
Sunil Verma
एडिट
कानपुर में ध्‍वन‍ि प्रदूषण रोकने की कवायद।

पुलि‍स ने धार्म‍िक स्‍थलों से हटवाए लाउड स्‍पीकर। Photograph: (फोटो : पुलि‍स मीडि‍या सेल)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क

कानपुर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए शहर में कार्रवाई शुरू कर दी है। बीती शनिवार को रामलला शोभायात्रा निकालने से पहले रावतपुर में गलियों और चौराहों पर लगाए गए साउंड सिस्टम व स्पीकर जब्त कर लिये थे। वहीं सोमवार को शहर के धार्मिक स्थलों से दो सौ से ज्यादा लाउड स्पीकर हटवाए। पुलिस टीम ने धार्मिक स्थलों पर धर्म गुरुओं को ध्वनि प्रदूषण न करने की ताकीद की है। 

रावतपुर में साउंड सिस्टम जब्त करने पर हुआ था हंगामा

बीते दिनों रामनवमी से पहले रावतपुर में रमलला शोभायात्रा को लेकर गलियों और चौराहों पर लगे साउंड सिस्टम व स्पीकर जब्त कर लिये थे। इसे लेकर काफी रोड जाम व हंगामा भी हुआ था। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए लोगों को समझाकर शांत कराया था। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम एवं माननीय न्यायालय व शासनादेश के अनुपालन के लिए टीमों को उतारा। पुलिस टीमों ने मानकों के विरुद्ध धार्मिक स्थलों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को हटवाया। साथ धर्म गुरुओं को स्पीकरों की आवाज कम कराकर माननीय न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराने की ताकीद की।

342 धार्मिक स्थलों से हटवाए 213 स्पीकर, 49 को नोटिस

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 342 धार्मिक स्थलों से कुल 213 स्पीकरों को हटवाया गया है। इसके साथ ही 49 धार्मिक स्थलों को नोटिस देकर हिदायत दी गई है। जिन धार्मिक स्थलों में दो से अधिक लाउडस्पीकर लगे थे, वहां से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं। सभी धार्मिक स्थलों को ध्वनि तीव्रता को मानक स्तर के अनुसार रखने के लिए निर्देशित किया गया है। धार्मिक स्थलों के मुतवल्ली एवं प्रबंधकों को यह निर्देशित किया गया कि भविष्य में भी दो से अधिक लाउडस्पीकर न लगाए जाएं एवं ध्वनि की तीव्रता को नियमानुसार सीमित रखा जाए। यह कार्यवाही स्थानीय शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए की गई है। सभी से अनुरोध किया गया है कि सहयोग करें और ध्वनि प्रदूषण को रोकने में प्रशासन का साथ दें।

क्‍या बोले अपर पुल‍िस आयुक्‍त

अपर पुलिस उपयुक्त पश्चिम श्री विजयेंन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश है कि दो साउंड सिस्टम जिनकी ध्वनि तीव्रता 75 डेसिबल से अधिक न हो। इसी क्रम में थाना रावतपुर, पनकी, अरौल, कल्याणपुर और बिठूर व अर्मापुर में अलग अलग मस्जिदों से साउंड सिस्टम उतरवाए गए हैं और उन्हें माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करने की ताकीद की गई है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

kanpur news today
Advertisment
Advertisment